होम / SP Leaders Lost Their Temper After Seeing Defeat : करहल में सीएम योगी की ललकार, 10 मार्च के बाद शांत हो जाएगी गुंडों की गर्मी

SP Leaders Lost Their Temper After Seeing Defeat : करहल में सीएम योगी की ललकार, 10 मार्च के बाद शांत हो जाएगी गुंडों की गर्मी

• LAST UPDATED : February 18, 2022

इंडिया न्यूज, मैनपुरी।

SP Leaders Lost Their Temper After Seeing Defeat : करहल में सीएम योगी आदित्यनाथ ने फिर से विपक्षी नेताओं को ललकारा है। उन्होंने कहा कि करहल विधानसभा क्षेत्र में हार को देखकर सपा के नेताओं ने आपा खो दिया है। भाजपा प्रत्याशी एसपी सिंह बघेल पर हमला उनकी कायरता का उदाहरण है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि मैं यहां आपको आश्वासन देने आय़ा हूं कि मैंने बुलडोजर मरम्मत के लिए भेज दिए हैं। (SP Leaders Lost Their Temper After Seeing Defeat)

10 मार्च के बाद जब ये फिर से प्रारंभ होंगे तो जिन लोगों में अभी ज्यादा गर्मी निकल रही है, ये गर्मी 10 मार्च के बाद अपने आप शांत हो जाएगी। हम उन सभी के लिए 10 मार्च के बाद बुलडोजर का उपयोग करेंगे जो पिछले साढ़े 4 साल से छिपे हुए थे लेकिन चुनाव के दौरान बाहर आ गए हैं।

बघेल ने कर दिया अखिलेश को मजबूर (SP Leaders Lost Their Temper After Seeing Defeat)

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मैं कल देख रहा था कि सपा प्रत्याशी अखिलेश यादव ने नामांकन के लिए करहल आए थे तो उन्होंने कहा कि अब दोबारा सर्टिफिकेट लेने के लिए आऊंगा, लेकिन एसपी सिंह बघेल ने उनको 5वें दिन ही यहां आने पर मजबूर कर दिया। उनकी स्थिति आसमान से टपके और खजूर में अटके वाली हो गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि 2017 में हम लोग आए थे। (SP Leaders Lost Their Temper After Seeing Defeat)

हम लोगों ने कहा था रामलला हम आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे। हम लोगों ने जो कहा वो किया, क्या ये काम सपा, बसपा या कांग्रेस करती? उन्होंने कहा कि कोरोना काल ने पूरी दुनिया को रोक दिया लेकिन राम मंदिर का रास्ता नहीं रोक पाया। साल 2023 तक भगवान राम का भव्य मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा और राम मंदिर भारत का राष्ट्रीय मंदिर होगा।

(SP Leaders Lost Their Temper After Seeing Defeat)

Also Read : Campaigning for the Third Phase will End Today : तीसरे चरण के लिए आज थम जाएगा प्रचार, 16 जिलों की 59 सीटों पर रविवार को मतदान

Connect With Us: Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox