होम / SP-RLD’s Friendship will be Assay : सपा-रालोद की दोस्ती की होगी परख, किसान आंदोलन से बदले समीकरण

SP-RLD’s Friendship will be Assay : सपा-रालोद की दोस्ती की होगी परख, किसान आंदोलन से बदले समीकरण

• LAST UPDATED : January 9, 2022

इंडिया न्यूज, मेरठ।

SP-RLD’s Friendship will be Assay : विस चुनाव में सपा व रालोद की दोस्ती की भी परख होगी। मुजफ्फरनगर में हुए दंगे के बाद रालोद से खिसका वोट बैंक किसान आंदोलन के बाद एकजुट दिख रहा है। दोनों पार्टियों के समर्थक तनाव को भुलाकर साथ तो आए हैं पर बूथ पर यह कितना कारगर होंगे यह आने वाले समय में ही साफ होगा। पिछला चुनाव रालोद ने अकेले लड़ा था। जयंत के लिए भी यह पहला चुनाव है, जब वह बिना चौधरी अजित सिंह के मैदान में होंगे।

वेस्ट यूपी से शुरू होगा चुनाव (SP-RLD’s Friendship will be Assay)

चुनाव आयोग ने इस बार भी विधानसभा चुनाव की शुरुआत पश्चिमी यूपी से ही की है। सपा और रालोद के बीच अभी गठबंधन में सीटों को बंटवारा भी नहीं हो सका है। माना जा रहा है कि रालोद को 36 से 40 सीट मिल सकती हैं। मेरठ की सिवाल और कैंट सीट रालोद के खाते में आ सकती हैं। बता दें कि सात दिसंबर को गांव दबथुआ में हुई सपा-रालोद की साझा जनसभा में भारी भीड़ उमड़ी थी।

(SP-RLD’s Friendship will be Assay)

Also Read : Yogi Government Transferred IAS-PCS : योगी सरकार ने किए आईएएस-पीसीएस के ट्रांसफर, चुनाव के ऐलान से पहले जारी किया आदेश

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox