होम / SP Starts to Target Dalit Vote Bank of UP : सपा ने की दलित वोट बैंक को साधने की शुरुआत की, शपथ के बाद लगाए जय भीम के नारे

SP Starts to Target Dalit Vote Bank of UP : सपा ने की दलित वोट बैंक को साधने की शुरुआत की, शपथ के बाद लगाए जय भीम के नारे

• LAST UPDATED : March 29, 2022

इंडिया न्यूज, लखनऊ।

SP Starts to Target Dalit Vote Bank of UP : सपा ने विधानसभा में नवनिर्वाचित विधायकों के शपथ ग्रहण समारोह से ही मिशन 2024 में दलित वोट बैंक को साधने की शुरुआत कर दी है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की मौजूदगी में पार्टी के करीब एक दर्जन विधायकों ने शपथ लेने के बाद जय समाजवाद के साथ ‘जय भीम’ का नारा भी लगाया। (SP Starts to Target Dalit Vote Bank of UP)

इस तरह दलित वोट बैंक को यह संदेश देने की कोशिश की कि सपा भी डॉ. भीमराव आंबेडकर का सम्मान करती है। शपथ ग्रहण समारोह में सबसे पहले मेरठ के सरधना से सपा विधायक अतुल प्रधान ने शपथ लेने के बाद ‘जय भीम जय भारत’ का नारा लगाकर सभी को चौंका दिया।

भाजपा को मिला दलित वोट (SP Starts to Target Dalit Vote Bank of UP)

मैनपुरी जिले से विधायक ब्रजेश कठेरया, संभल जिले से विधायक राम खिलाड़ी सिंह, सचिन यादव, शिव प्रताप यादव समेत करीब एक दर्जन विधायकों ने ‘जय भीम, जय समाजवाद’ का नारा लगाया। विधानसभा चुनाव में सपा गठबंधन को भले ही 36 प्रतिशत वोट मिले हो, लेकिन उसके गहराई में जाएं तो सामने आता है कि दलित वोट बैंक पर अभी भी भाजपा और बसपा का कब्जा है। बसपा से शिफ्ट हुआ दलित वोट भाजपा को मिला है। विधानसभा चुनाव में मात्र एक सीट के साथ हाशिए पर आई बसपा के दलित वोट बैंक पर अब सपा की भी नजर है। वर्ष 2024 की लड़ाई में दलित वोट की बड़ी भूमिका होगी।

धार्मिक नारेबाजी पर जताई आपत्ति (SP Starts to Target Dalit Vote Bank of UP)

सपा विधायक अतुल प्रधान की ओर से जय भीम जय समाजवाद का नारा लगाने के बाद भाजपा विधायकों ने शपथ के बाद जय श्रीराम, जय जय श्रीराम, भारत माता की जय और वंदे मातरम जैसे नारे लगाने शुरू कर दिए। इस पर सपा के कुछ विधायकों ने आपत्ति जताते हुए जय जवान जय किसान का नारा लगाया तो सत्ता पक्ष के विधायकों ने जय श्रीराम और भारत माता की जय के नारे लगाने शुरू कर दिए। ऐसे में दोनों पक्षों के बीच तनाव बढ़ता देख सभापति ने मामले को शांत किया।

(SP Starts to Target Dalit Vote Bank of UP)

Also Read : CM Yogi Adityanath to Oversee 34 Department : सीएम योगी ने अपने पास रखे 34 विभाग, ये है अन्य मंत्रियों के विभागों की जानकारी

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox