इंडिया न्यूज, सैफई (Etawah news) : इटावा के सैफई मेडिकल कालेज स्थित इमरजेंसी ट्रामा सेंटर में ऑक्सीजन सिलिंडर लीक होने से शनिवार रात 11 बजे भगदड़ मच गई। वार्ड ब्वाय और एंबुलेंस चालक ने आनन-फानन में सिलिंडर का नोजल बंद किया। शनिवार रात ट्रामा सेंटर के इमरजेंसी में 22 मरीज भर्ती थे।
एक मरीज को ऑक्सीजन सिलिंडर की जरूरत होने पर तीमारदार खुद डॉक्टर कक्ष में जाकर ऑक्सीजन सिलिंडर लाने लगा। इस बीच सिलिंडर घसीटते समय उसका नोजल खुल गया। इससे गैस लीक होने लगी। यह देख इमरजेंसी में भगदड़ मच गई। तीमारदार अपने मरीजों को लेकर भागने लगे। हालांकि इस अफरा-तफरी के बीच वार्ड ब्वाय और एक एंबुलेंस चालक ने नोजल लगाकर स्थिति पर काबू किया। सूचना पर अधिाकारियों में हड़कंप मच गया।
प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुनील कुमार ने मौजूद स्टाफ को फटकार लगाई। कहा वार्ड में अनावश्यक सिलिंडर नहीं रखे जाएं। अगर मरीज को ऑक्सीजन की आवश्यकता है तो वार्ड ब्वाय ही उपलब्ध कराएगा, तीमारदार सीधा सिलिंडर लेने नहीं पहुंचेगा। इस मामले की जांच कराने के आदेश दिए।
यह भी पढ़ेंः एटा में घर के बाहर किसान की धारदार हथियार से हत्या
यह भी पढ़ेंः देवरिया में दो दिन पहले लापता हुई बहनों में एक का शव बरामद, हत्या की आशंका
यह भी पढ़ेंः इंजन फटने से दो किसानों की मौत, कोहराम
Connect With Us : Twitter | Facebook