इंडिया न्यूज, सहारनपुर (Uttar Pradesh)। देवबंद में रविवार की सुबह एनआईए और एटीएस ने छापा मारकर एक संदिग्ध युवक को गिरफ्तार किया है। संदिग्ध युवक एक मदरसे का छात्र है। वह आईएस मॉड्यूल से संपर्क में था। काफी समय से एनआईए के रडार पर था। एनआईए की टीम ने उसे आज सुबह मदरसे से ही उसे धर दबोचा। हालांकि स्थानीय पुलिस ने अभी एनआईए की कार्रवाई की पुष्टि नहीं की है। यूपी एटीएस और एनआईए ने गोपनीय सूचना के आधार पर इस संदिग्ध आतंकी को पकड़ा है।
आज सुबह एनआईए और एटीएस की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए संदिग्ध को हिरासत में ले लिया। पकड़ा गया युवक फारुख कर्नाटक के आईएस माड्यूल के संपर्क में था। वह कई भाषाओं का जानकार बताया गया है। वह देवबंद के एक मदरसे में काफी समय से रहकर पढ़ाई कर रहा था। फिलहाल टीम उससे पूछताछ कर रही है। जांच पड़ताल में यह भी सामने आया है कि यह छात्र टेलिग्राम के जरिए आतंकी साहित्य का कई भाषाओं में अनुवाद करता था।
यह भी पढ़ेंः भूकंप के झटकों से हिला काठमांडू, बिहार के सीमावर्ती जिलों में भी असर