इंडिया न्यूज, प्रतापगढ़ :
यूपी के प्रतापगढ़ में कुंडा के बनेमऊ प्राइमरी स्कूल में बड़ा हादसा हो गया। स्कूल का गेट गिरने से तीन बच्चे दम गए। इससे हड़कंप मच गया। बच्चों को निकालकर सीएचसी लाया गया। इसमें एक छात्रा ने दम तोड़ दिया जबकि दो की हालत गंभीर बनी हुई है।
प्राथमिक स्कूल बनेमऊ में शिक्षक समय पर नहीं पहुंचे। स्कूल पहुंचे पांच बच्चे स्कूल गेट से लटककर खेलने लगे। कमजोर स्कूल गेट भरभराकर बच्चों पर गिर पड़ा। इसमें तीन बच्चे दब गए।
बच्चों के स्कूल गेट से झूलते समय गेट का पिलर गिर पड़ा। इसमें तीन बच्चे दब गए। कक्षा तीन में पढ़ने वाली वंदना सरोज की मौत हो गई। वहीं दो मासूम गंभीर रूप से घायल हो गए। चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोगों ने तुरंत उन्हें कुंडा सीएचसी में भर्ती कराया। यहां डॉक्टरों वंदना को मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ेंः Soldiers and Youths scuffle in Unnao सिपाहियों के गुटखा थूकने पर युवकों ने किया था विरोध
सूचना के बाद बीएसए, एसडीएम सहित पुलिस महकमा मौके पर पहुंच गया। उन्होंने घटना की पड़ताल की। मृतका के पिता चंडीगढ़ में काम करते हैं। इसके इंतजार में शव रखा हुआ है। पिता के आने के बाद ही अन्य विधिक कार्रवाई की जाएगी।
सीडीओ ईशा प्रिया ने बताया कि स्कूल का गेट और बाउंड्री चार पांच साल पहले ही बना था। इसके मटेरियल की जांच कराई जाएगी। इसमें जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कठोर कार्यवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ेंः 12 injured after Tractor Trolley overturned in Bijnor तेज रफ्तार में जा रही ट्रैक्टर-ट्राली पलटी, 12 घायल
Connect With Us : Twitter | Facebook