Stunt Video
इंडिया न्यूज, किरावली (Uttar Pradesh)।इन दिनों सोशल मीडिया पर अक्सर ही युवाओं द्वारा गाड़ियों पर स्टंट करने का वीडियो वायरल होता रहता है। वहीं पुलिस प्रशासन भी ऐसे युवाओं पर कारवाही करने लगी है। ऐसा ही एक मामला आगरा जयपुर से भी सामने आया है। जहां एक युवक के थार पर स्टंट करने का वीडियो वायरल हो रहा है।
चलती गाड़ी पर कर रहा था स्टंट
शुक्रवार की शाम आगरा- जयपुर हाईवे पर एक युवक थार जीप पर खड़े होकर स्टंट कर रहा था। युवक ने अपने इस स्टंट का वीडियो सोशल मीडिया पर भी डाला था। जिसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर होने लगा। वीडियो करीब 1 मिनट 6 सेकंड का है। वीडियो में आस पास की गाड़ियों को तेज़ी से गुजरता हुआ देखा जा सकता है। वीडियो में युवक पहले थार के मोनत पर खड़ा होता है। फिर कुछ देर बाद वह अपने दोनों हाथ हवा में उछाल देता है और भंगड़ा करने लगता है।
पुलिस ने शुरू की कार्यवाही
वीडियो के सोशल मीडिया पर डालने बाद किरावली पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्यवाही शुरू कर दी। पुलिस द्वारा जीप को सीज कर के युवक के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है। युवक का नाम सुनील है, वह किरावली स्टेशन रोड का निवासी है।
यह भी पढ़ें: Meerut: दो बेटों ने अपने ही पिता की करी हत्या, भूमि विवाद के कहते उठाया कदम