होम / Sultanpur: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक सिपाही और दो बदमाश घायल

Sultanpur: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक सिपाही और दो बदमाश घायल

• LAST UPDATED : March 15, 2023

सुल्तानपुर (Sultanpur) में बीती रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में जहां एक सिपाही गोली लगने से घायल हो गया। वहीं जवाबी कार्यवाही में दो बदमाश भी गोली लगने से घायल हो गए। फिलहाल सिपाही सहित बदमाशों को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है, साथ ही पुलिस कार्यवाही में जुट गई है।

दरअसल पूरा मामला करौंदीकला थानाक्षेत्र का है। जहां मुखबिर के जरिये पुलिस को सूचना लगी कि कुछ शातिर बदमाश किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाले हैं, जिसपर हरकत में आई पुलिस ने हरीपुर गांव के पास इन बदमाशों को घेर लिया। पुलिस को पास देख बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी जिसमें गगन दीप साहनी नाम का सिपाही घायल हो गया। जवाबी कार्यवाही में पुलिस ने भी ताबड़तोड़ फायरिंग की जिसमें दो बदमाश घायल हो गए।

घायल बदमाशों की पहचान जौनपुर जिले के रहने वाले करुणा शंकर उर्फ कामता पाठक एवं मोनू यादव के रूप में हुई है। करुणा शंकर पर लूट छिनैती के आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमे जबकि मोनू यादव पर 3 से 4 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस की माने तो इधर बीच कादीपुर सर्किल में चैन स्नेचिंग और लूट की जितनी वारदातें हुई है, उसे करुणा शंकर ने अपने साथियों के साथ मिलकर अंजाम दिया है। बहरहाल घायल सिपाही एवं दोनों बदमाशों को कादीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करा दिया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है फिलहाल पुलिस कानूनी कार्रवाई में जुट गई है।

Also Read: UP Politics: डिप्टी सीएम केशव मौर्य का केजरीवाल पर हमला, बोले- “वो सिर्फ अपने को पढ़ा-लिखा काबिल समझते हैं”

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox