(mass marriage of 201 couples): यूपी (UP) के सुल्तानपुर (Sultanpur) में 201 जोड़ों का सामूहिक विवाह सम्पन हुआ। इस सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत 51000 दिया गया।
यूपी के सुल्तानपुर में आज मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में 201 जोड़ों का विवाह सम्पन्न हुआ। प्रति जोड़ों को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अन्तर्गत 51000/- (इक्यावन हजार) की धनराशि में से 10000 (दस हजार) रूपये के जेवरात सहित घरेलू सामग्री एवं पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से 02 फलदार वृक्ष प्रदान किया गया। इसके अलावा कन्या के खाते में 35000/- की धनराशि व्यक्तिगत खाते में डीबीडी के माध्यम से धनराशि भेजी जायेगी।
दरअसल, आज मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अन्तर्गत जिला पंचायत सुल्तानपुर के परिसर में जिला पंचायत एवं समाज कल्याण के संयुक्त संयोजकत्व में सामूहिक विवाह सम्पन्न कराया गया। जिसमें 01 मुस्लिम जोड़े सहित कुल 201 जोड़े की शादी करायी गयी।
प्रति जोड़ों को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अन्तर्गत 51000/- की धनराशि में से 10000 (दस हजार) रूपये के जेवरात सहित घरेलू सामग्री एवं पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से 02 फलदार वृक्ष प्रदान किया गया। इसके साथ ही कन्या के खाते में 35000/- की धनराशि व्यक्तिगत खाते में डीबीडी के माध्यम से धनराशि भेजी जायेगी।
सामूहिक विवाह कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेश मंत्री शंकर गिरी, जिला पंचायत अध्यक्ष उषा सिंह, सदस्य विधान परिषद शैलेन्द्र प्रताप सिंह, जिलाधिकारी जसजीत कौर, पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा, सीडीओ अंकुर कौशिक,विधायक ताहिर खान एवं प्रधान तथा सदस्य क्षेत्र पंचायत द्वारा समस्त नवयुगल दम्पत्ति हेतु सुख-समृद्धि की कामना करते हुए आर्शीवाद दिया गया।