इंडिया न्यूज, सुल्तानपुर :
सुल्तानपुर के कादीपुर कोतवाली क्षेत्र में भूमि विवाद में दो पक्षों में झगड़ा हो गया। इसमें धारदार हथियार चल गए। इसमें एक पक्ष के युवक के चाकू मारकर हत्या कर दी गई जबकि चार लोग घायल हो गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर विधिक कार्यवाही शुरू कर दी।
कादीपुर कोतवाली क्षेत्र के राइविगो गांव निवासी राम शिरोमणि चौरसिया व अमरनाथ चौरसिया के बीच भूमि विवाद को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा है। सोमवार शाम झगड़ा खूनी संघर्ष में बदल गया। आरोप है कि अमरनाथ के पक्ष वालों ने संदीप चौरसिया के पीठ में चाकू मार दिया।
उसे अस्पताल लाते समय संदीप की रास्ते में मौत हो गई। वहीं, संदीप के पिता रामशिरोमणि व भाई श्यामसुंदर भी घायल हो गए। उधर अमरनाथ ने बताया रामशिरोमणि के पक्ष वालों ने उन्हें बैट से मारा है। इससे उन्हें व उनके बेटे राकेश को चोट आई है।
यह भी पढ़ेंः Muzaffarnagar update news एससी/एसटी आयोग की सदस्य डा. अंजू बाला ने गांव पहुंच महिलाओं से जाना पूरा घटनाक्रम