India News (इंडिया न्यूज) सुल्तानपुर: शुक्रवार को सुल्तानपुर (Sultanpur News) में शासन की गाइड लाइन के अनुसार 2 सौ 60 मस्जिदों में अलविदा जुमे की नमाज शांतिपूर्ण ढंग से अदा की गई। इस दौरान अकीदतमंदों ने सड़कों की बजाए मस्जिदों और ईदगाह में ही नमाज अदा की। सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए थे। इस दौरान डीएम-एसपी व ग्रामीण अंचलों में एसडीएम व क्षेत्राधिकारियों ने लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा।
आज शु्क्रवार को जिले में 2 सौ 60 मस्जिदों में अलविदा जुमे की नमाज अदा की गई। इस दौरान शांति बनी रही। सड़कों पर नमाज अदा नहीं करने के फरमान का पूरी तरह से पालन किया गया। मस्जिदों के आसपास भारी संख्या में पुलिस बल और पीएसी के जवान तैनात रहे। शहर में चौक स्थित जामा मस्जिद के भीतर ही नमाज अता की गई। बाहर सड़क पर सुरक्षा के प्रबंध रहे।किराना मंडी स्थित बीबीया मस्जिद,पार्किन्सगंज स्थित छोटी मस्जिद,चिकमंडी स्थित मरकज़ मस्जिद,पलटन बाजार स्थित हबीबिया मस्जिद,खैराबाद स्थित जामिया इस्लामिया,जमाल गेट स्थित जामिया अरेबिया सहित जिले के अलावा ग्रामीण अंचलों में अलग-अलग समय पर अलविदा की नमाज़ अदा की गई।
अलविदा पर सुरक्षा के बाबत जिलाधिकारी जसजीत कौर,एसपी सोमेन वर्मा,एसडीएम सदर सीपी पाठक,सीओ सिटी राघवेंद्र चतुर्वेदी एवं हर तहसील में वहाँ के मजिस्ट्रेटों ने वहाँ के क्षेत्राधिकारियों एवं पुलिस बल के साथ जायजा लिया व मस्जिदों के पास तैनात पुलिसकर्मियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश। जिलाधिकारी जसजीत कौर ने बताया कि जिले में 2 सौ 60 मस्जिदों में शासन के निर्देश के अनुसार आज अलविदा की नमाज अता की जा रही है।सुरक्षा के बाबत मजिस्ट्रेट व सीओ अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण कर जायजा ले रहे हैं।साफ-सफाई व निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति हो इसके लिए संबंधित महकमे के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।