India News (इंडिया न्यूज़), Ravi Srivastava, Sultanpur News: पूरे देश की तरह सुल्तानपुर में भी रक्षा बंधन का त्यौहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस दौरान जिला कारागार में आई बहनों ने कैदी भाइयों को राखी बांधी और उनकी लंबी उम्र की कामना की। इस दौरान जिला कारागार में रक्षा बंधन के त्योहार को लेकर पर्याप्त व्यवस्था की गई थी।
दरअसल नगर के अमहट स्थित जिला कारागार में आज रक्षा बंधन त्यौहार को लेकर लोग बेहद उत्साहित थे। दूर दराज से महिलाएं और युवतियां कारागार में बंद अपने कैदियों भाइयों को राखी बांधने पहुंची हुई थी। इस दौरान बहनों ने कैदी भाइयों को राखी बांधी और उनके लंबे उम्र की कामना की। इसके साथ ही जेल प्रशासन द्वारा भी दूर दराज से आई बहनों के लिए पर्याप्त व्यवस्था की गई थी।
राखी बांधने में कोई दिक्कत न हो लिहाजा जेल प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद था। जेल अधीक्षक अनिल कुमार की माने तो लगभग 500 महिलाए आज जिला कारागार में राखी बांधने पहुंची हुई थी।