होम / Sultanpur: बीटेक छात्रा से गैंगरेप करने वाले आरोपियों से मुठभेड़, एक के पैर में लगी गोली

Sultanpur: बीटेक छात्रा से गैंगरेप करने वाले आरोपियों से मुठभेड़, एक के पैर में लगी गोली

• LAST UPDATED : October 14, 2022

Sultanpur

इंडिया न्यूज, सुल्तानपुर (Uttar Pradesh) । उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में हफ्ते भर पूर्व बीटेक छात्रा के साथ गैंगरेप के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। गुरुवार की रात पुलिस ने इस घटना में शामिल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। साक्ष्य संकलन के दौरान एक आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में आरोपी गोली लगने से घायल हो गया। बहरहाल उसे अस्पताल भर्ती करा दिया गया है। साथ ही घटना में इस्तेमाल की गई गाड़ी, अवैध तमंचा और डिजिटल साक्ष्य भी बरामद किया गया है।

गाड़ी में छात्रा के साथ किया था गैंगरेप

दरअसल बीते 7 अक्टूबर को बीटेक कर रही एक छात्रा ट्रेन से अपने घर जाने के लिये सुल्तानपुर के रेलवे स्टेशन पर उतरी। देर शाम होने के चलते उसे कोई सरकारी बस नहीं मिली। उसी दरमयान दो युवकों ने उसे घर छोड़ने के बहाने अपनी स्कॉर्पियो में बैठा लिया और जयसिंहपुर क्षेत्र की ओर चल पड़े। रास्ते में सुनसान जगह पर उन लोगों ने गाड़ी रोक ली और जबरन इस छात्रा के साथ गैंग रेप किया।

घटना के बाद ये सभी बीटेक छात्रा को मौके से छोड़कर फरार हो गए। किसी तरह छात्रा ने अपने घर वालों सूचना दी। जिसके बाद गाड़ी के रजिस्ट्रेशन के आधार पर पुलिस से शिकायत की गई। गैंग रेप की सूचना मिलते ही पुलिस के होश फाख्ता हो गए। गाड़ी नम्बर के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी थी।

घटनास्थल पर छिपा रखी थी पिस्टल

गुरुवार रात आखिरकार पुलिस ने कादीपुर कोतवाली के जलालपुर गांव के रहने वाले सूरज पांडेय और रंजीत उपाध्याय को धर दबोचा। जिसके बाद पुलिस साक्ष्य संकलन के लिये इन दोनो को घटना स्थल पर ले गई।

पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने बताया कि घटना स्थल पर ही रंजीत ने अवैध तमंचा भी छिपा रखा था। इसी दौरान भागने की नीयत से रंजीत ने पुलिस पर फायर कर दिया। हलांकि इस फायरिंग में पुलिस वाले तो बच गए, लेकिन जवाबी कार्यवाही में पुलिस का निशाना सही लगा और रंजीत के पैर में गोली लगने से वो घायल हो गया। आनन फानन उसे इलाज के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करा दिया गया है।

यह भी पढ़ें: करवाचौथ पर भाजपा विधायक ने बेची चूड़ियां, बोले- राजनीति और पेशा अलग-अलग

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox