India News(इंडिया न्यूज़),Summer vacation News: गर्मी की शुरूआत मई महीने के आते ही शुरू हो जाती है। महीने की शुरूआत में ही तापमान ने लोगों के लिए परेशानियां बढ़ा दी है। ऐसे में सबसे बड़ी दिक्कत स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को होती है। इसी को देखते हुए कई राज्यों ने बच्चों को गर्मी व लू से बचाने के लिए स्कूल के समय में बदलाव किया है तो वहीं, कई राज्यों में स्कूली बच्चों को परेशानी न हो इसलिए गर्मियों की छुट्टियों का ऐलान भी कर दिया है। जबकि कई राज्य ऐसे हैं जहां पर अभी भी स्कूल पहले की सुचारू रूप से चल रहे हैं।
इसके कारण स्कूली बच्चों को आने और जाने में काफी परेशानी हो रही है। खबर के मुताबिक मध्यप्रदेश में तो गर्मियों की छुट्टियां शुरू हो गई हैं। वहीं, पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के नोएडा, लखनऊ, कानपुर, वाराणसी जैसे जिलों में भी जल्द गर्मी की छुट्टी के लिए सरकार घोषणा कर सकती है।
जहां तक खबर आ रही है उसके मुताबिक यूपी के सभी जिलों में संचालित होने वाली स्कूलों में गर्मी की कुल 40 दिन की छुट्टियां होनी हैं। ये छुट्टियां 21 मई से 30 जून तक होंगी यानी स्कूलों में छुट्टी होगी। कैलेंडर के हिसाब से बात करें तो इसमें कुछ बदलाव होगा तो इसकी जानकारी दी जाएगी।
प्रदेश के स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां का एलान जल्द ही किया जा सकता है। अब इतनी लंबी छुट्टियां मिलेगी तो सवाल आता है कि इस समय क्या ऐसा काम करें जिससे मन भी लगा रहे और कुछ सीखने को भी मिले। दूसरा आप कहां घूमने का प्लान कर रहे हैं उस जगह की भी तलाश कर लें। इससे पहले आप अपने प्लान बना लें यही कि आप कहां घूमने जाने वाले हैं। इस छुट्टी में अपनी पसंद की किसी जगह में घूमने जरूर जाएं। पर साथ ही अपनी रुचि के मुताबिक कोई भी क्लास जरूर ज्वॉइन करें जैसे कि सिंगिंग, डांसिंग, पेंटिंग, म्यूजिक, कुकिंग, स्वीमिंग, स्केटिंग आदि। यहां पर एक जरूरी बात जो ध्यान देने वाली है वो यह की इस गर्मी में लू से जरूर बचें।