Lucknow
इंडिया न्यूज, लखनऊ (Uttar Pradesh): मुलायम परिवार को सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को आय से अधिक संपत्ति के मामले में बड़ा झटका दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में मुलायम परिवार को कोई राहत नहीं दी है।
कोर्ट ने सीबीआई को क्लोजर रिपोर्ट के बारे में बताने को कहा
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि मुलायम सिंह के अलावा अन्य परिजनों के खिलाफ जांच जारी रहेगी। अब इस मामले में अगली सुनवाई जनवरी 2023 में होगी। साथ ही कोर्ट ने सीबीआई को क्लोजर रिपोर्ट के बारे में बताने के लिए कहा है। दरअसल साल 2019 से इस मामले में सीबीआई की जांच बंद है ऐसे में अदालत ने रिपोर्ट सौंपने को कहा है। वहीं आय से अधिक संपत्ति के मामले में सुनवाई के दौरान मुलायम सिंह यादव परिवार की ओर से कपिल सिब्बल ने मामले की सुनवाई बंद करने की मांग की।
यह भी पढ़ें: मंत्री पुत्र आशीष समेत 14 के खिलाफ आरोप तय, कोर्ट ने कहा- पर्याप्त सबूत थे