होम / मरीज बन कर बाराबंकी के जिला अस्पताल पहुंच गए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, किया औचक निरीक्षण : Surprise inspection of Deputy CM Brajesh Pathak

मरीज बन कर बाराबंकी के जिला अस्पताल पहुंच गए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, किया औचक निरीक्षण : Surprise inspection of Deputy CM Brajesh Pathak

• LAST UPDATED : April 18, 2022

इंडिया न्यूज, लखनऊ:

Surprise inspection of Deputy CM Brajesh Pathak यूपी के डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य, परिवार कल्याण एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री ब्रजेश पाठक बाराबंकी के जिला अस्पताल पहुंंच गए और मरीज बन कर पर्चा बनवान के लिए लाइन में लग गए। मंत्री जी का औचक निरीक्षण था, मास्क लगाए हुए थे इसलिए कोई पहचान नहीं पाया। जब पता चला तो वहां पर खलबली मच गई। करीब 40 मिनट के निरीक्षण के दौरान ब्रजेश पाठक ने वहां पर कई कमियां मिलने के बाद जिम्मेदार चिकित्सों तथा अधिकारियों को फटकार भी लगाई।


अस्पताल की हकीकत परखी Surprise inspection of Deputy CM Brajesh Pathak

उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे चुपचाप जिला अस्पताल पहुंच गए। उन्होंने पहले अस्पताल की सेवाओं की हकीकत परखी। इसके बाद लाइन में लग कर पर्चा भी बनवाया। एक ही काउंटर पर पर्चे बनाए जा रहे थे। इस पर उन्होंने स्वास्थ्यकर्मियों को फटकार लगाई। एक चिकित्सक के कोर्ट जाने की जानकारी मिलने पर फोन पर जानकारी ली और झूठी सूचना देने पर नाराजगी जताई। उन्होंने खराब मिले वाटर कूलर को ठीक कराने और सफाई व्यवस्था को दुरुस्त कराने के लिए निर्देश दिए।

आर्थोपैडिक विभाग में भी थी बदहाली Surprise inspection of Deputy CM Brajesh Pathak

डिप्टी सीएम ने हड्डी रोग विभाग में एक मरीज के पैर में ईंट बंधी देखी तो उनका पारा चढ़ गया। उन्होंने बोला कि यहां अब भी जुगाड़ चल रहा है। एक कक्ष में पैक रखी मशीन के संबंध में जानकारी ली। बताया गया कि चार महीने पहले यह मशीन आई थी, लेकिन इसका उपयोग न होने के कारण नहीं खोली गई।

Also Read : किशोर को पहले बेल्ट से पीटा फिर काटी गर्दन, जानिए क्यों तड़पा-तड़पाकर दी मौत : Ruthless murder of Teenager in Meerut

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox