इंडिया न्यूज, लखनऊ:
Surprise inspection of Deputy CM Brajesh Pathak यूपी के डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य, परिवार कल्याण एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री ब्रजेश पाठक बाराबंकी के जिला अस्पताल पहुंंच गए और मरीज बन कर पर्चा बनवान के लिए लाइन में लग गए। मंत्री जी का औचक निरीक्षण था, मास्क लगाए हुए थे इसलिए कोई पहचान नहीं पाया। जब पता चला तो वहां पर खलबली मच गई। करीब 40 मिनट के निरीक्षण के दौरान ब्रजेश पाठक ने वहां पर कई कमियां मिलने के बाद जिम्मेदार चिकित्सों तथा अधिकारियों को फटकार भी लगाई।
उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे चुपचाप जिला अस्पताल पहुंच गए। उन्होंने पहले अस्पताल की सेवाओं की हकीकत परखी। इसके बाद लाइन में लग कर पर्चा भी बनवाया। एक ही काउंटर पर पर्चे बनाए जा रहे थे। इस पर उन्होंने स्वास्थ्यकर्मियों को फटकार लगाई। एक चिकित्सक के कोर्ट जाने की जानकारी मिलने पर फोन पर जानकारी ली और झूठी सूचना देने पर नाराजगी जताई। उन्होंने खराब मिले वाटर कूलर को ठीक कराने और सफाई व्यवस्था को दुरुस्त कराने के लिए निर्देश दिए।
डिप्टी सीएम ने हड्डी रोग विभाग में एक मरीज के पैर में ईंट बंधी देखी तो उनका पारा चढ़ गया। उन्होंने बोला कि यहां अब भी जुगाड़ चल रहा है। एक कक्ष में पैक रखी मशीन के संबंध में जानकारी ली। बताया गया कि चार महीने पहले यह मशीन आई थी, लेकिन इसका उपयोग न होने के कारण नहीं खोली गई।