होम / Swearing in Ceremony will Happen under High Security : शपथ ग्रहण की ड्रोन से होगी निगरानी, आम लोगों के लिए बंद रहेगा शहीद पथ

Swearing in Ceremony will Happen under High Security : शपथ ग्रहण की ड्रोन से होगी निगरानी, आम लोगों के लिए बंद रहेगा शहीद पथ

• LAST UPDATED : March 23, 2022

इंडिया न्यूज, लखनऊ।

Swearing in Ceremony will Happen under High Security : शपथ ग्रहण समारोह की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, उसकी तैयारियां भी तेज हो गई हैं। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। समारोह स्थल इकाना स्टेडियम और आसपास ड्रोन कैमरों से निगरानी की जाएगी। (Swearing in Ceremony will Happen under High Security)

वहीं स्टेडियम के आसपास एटीएस के कमांडो और ऊंची इमारतों पर सशस्त्र पुलिस कर्मियों की तैनाती की जाएगी। अपर पुलिस महानिदेशक कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा व्यवस्था एसपीजी के दिशा-निर्देशों के मुताबिक की जा रही है। वीवीआईपी और वीआईपी के लिए अलग से सुरक्षा खाका तैयार किया जा रहा है।

सुरक्षा प्रबंधों को दिया जा रहा अंतिम रूप (Swearing in Ceremony will Happen under High Security)

बुधवार को सभी तरह के सुरक्षा प्रबंधों को अंतिम रूप दे दिया जाएगा। कार्यक्रम में आने वाले वीवीआईपी के प्रवेश और निकास के लिए अलग-अलग गेट की व्यवस्था की गई है। जबकि अन्य लोगों के लिए अलग व्यवस्था होगी। उन्होंने बताया कि भाजपा की ओर से समारोह में 70 हजार से अधिक लोगों को आमंत्रित किया जा रहा है। (Swearing in Ceremony will Happen under High Security)

वीआईपी मूवमेंट को देखते हुए शहीद पथ को आम लोगों के लिए बंद रखा जाएगा। इससे गुजरने वालों को किसान पथ और दूसरे रास्तों से डायवर्ट कराया जाएगा। इसके लिए लखनऊ पुलिस अलग से डायवर्जन रूट तैयार कर रही है।

डीजीपी मुख्यालय ने मुहैया कराया पुलिस बल (Swearing in Ceremony will Happen under High Security)

डीजीपी मुख्यालय शपथ ग्रहण समारोह के लिए 10 आईपीएस अधिकारी, 15 अपर पुलिस अधीक्षक, 8 कंपनी पीएसी, 5 कंपनी केंद्रीय अर्धसैनिक बल और 350 यातायात पुलिस उपलब्ध कराएगा। इसके अलावा लखनऊ पुलिस में तैनात आईपीएस व पीपीएस अधिकारियों की ड्यूटी भी शपथ ग्रहण समारोह स्थल पर लगाई जाएगी। (Swearing in Ceremony will Happen under High Security)

मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने मंगलवार को शपथ ग्रहण समारोह स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने मातहतों को साफ-सफाई, सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को बनाए रखने के लिए निर्देश दिए।

(Swearing in Ceremony will Happen under High Security)

Also Read : Fire Accident many People Killed alive in Hyderabad : कबाड़ गोदाम में लगी भीषण आग, 11 मजदूर जिंदा जले

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox