India News UP (इंडिया न्यूज़), Tauqeer Raza: यूपी से एक बड़ी खबर आ रही है। बरेली के मौलाना तौकीर रजा ने हाल ही में एक बड़ा ऐलान किया है, जिसमें उन्होंने सामूहिक धर्मांतरण करवाने की बात सामने रखी है। मौलाना ने इस पहल के लिए बरेली प्रशासन से अनुमति भी मांगी है। जानकारी के मुताबिक मौलाना तौकीर रजा ने अपनी मांग प्रशासन के सामने रखते हुए कहा कि, उनके पास 23 प्रार्थना पत्र आए हैं, जिनमें हिंदू लोगों ने इस्लाम धर्म कबूल करने की इच्छा जताई गई है। इनमें 15 लड़कियां और 8 लड़के शामिल हैं। आपको बता दें कि मौलाना के इतने बड़े ऐलान के बाद इलाके में काफी चर्चाएं हो रही हैं।
Read More: Raja Bhaiya: मुहर्रम पर पुलिस का एक्शन, राजा भैया के पिता हुए नजरबंद
आगे मौलाना का कहना है कि कई हिंदू युवतियां पहले ही इस्लाम धर्म अपना चुकी हैं और अब तक किसी हिंदू संगठन ने इसका विरोध नहीं किया है। इसलिए आशा किया जा सकता है कि आगे भी हमारे किसी कार्यक्रम में कोई धार्मिक संगठन विरोध नहीं करेगा। मौलाना ने बताया की कुछ समय से दबाव पड़ने पर यह बात सामने आई है कि साथ काम करते है, कई लोग लिव-इन में भी रहते हैं। जब लोग सामने से आकर धर्म परिवर्तन करवाना चाहते हैं तो किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए, क्योंकि हम कोई गैरकानूनी काम नहीं करवा रहे।
Read More: UP IAS Transfer: योगी सरकार ने 5 जिलों के डीएम बदले, अयोध्या के डीएम का तबादला