इंडिया न्यूज, Unnao news : उन्नाव के इस्लाम नगर प्राथमिक विद्यालय में तैनात महिला शिक्षामित्र ने होमवर्क पूरा न करने पर पांच साल की छात्रा पर थप्पड़ों की बारिश कर दी। उसे एक दो नहीं बल्कि 10 थप्पड़ मार दिए। चेहरे पर निशान देख परिजनों ने स्कूल की प्रधानाध्यपक से शिकायत की। किसी ने यह वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इससे शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा है।
वीडियो में शिक्षामित्र छात्रा के बाल बार-बार खींचती और दोनों तरफ गाल पर तमाचे मारते दिख रही है। वीडियो नौ जुलाई का बताया जा रहा है। बीएसए संजय तिवारी ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है। पीड़ित छात्रा व उसके अभिभावकों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढे़ः छेड़खानी से आहत किशोरी ने की आत्महत्या, तीन महीने से परेशान कर रहे थे आरोपी
Connect With Us : Twitter | Facebook