इंडिया न्यूज, आगरा :
आगरा के डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में स्थायी शिक्षकों के रिक्त पदों को भरने की तैयारी है। स्थायी पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। प्रोफेसर के 12 पद, एसोसिएट प्रोफेसर के 14 पद और असिस्टेंट प्रोफेसर के 25 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इच्छकु अभ्यर्थी इन पदों के लिए सात जून तक आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
विश्वविद्यालय में वर्ष 2013 के बाद अब स्थायी शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया होने जा रही है। राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद् (नैक) ने भी निरीक्षण के दौरान विश्वविद्यालय को शिक्षकों की स्थायी नियुक्ति करने का सुझाव दिया था। विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने बताया कि स्थायी शिक्षकों की नियुक्ति से पठन-पाठन में भी सुधार होगा।
यह भी पढ़ेंः वृंदावन में जगतगुरू श्रीकृष्ण सीख रहे ककहरा, नन्हें-मुन्नें बच्चों के साथ बैंच पर विराचमान
पीआरओ प्रो. प्रदीप श्रीधर के मुताबिक अभ्यर्थियों को सात जून 2022 तक विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर आॅनलाइन आवेदन करना होगा। भरे हुए आवेदन का प्रिंट लेकर उसे हार्ड कॉपी के रूप में 10 जून तक कुलसचिव कार्यालय को रजिस्टर्ड पोस्ट के माध्यम से भेजना होगा।
यह भी पढ़ेंः फांसी लगाने से पहले खूब रोया, सोसाइट नोट में लिखा- पत्नी के बड़े चाचा-चाची को मिले सख्त सजा