इंडिया न्यूज, गोरखपुर: The bridegroom did not bring the procession : लड़के को बुलेट और दो लाख कैश नहीं मिले तो वह बरात लेकर नहीं आया। उधर दुल्हन बरात का इंतजार करती रह गई। उसके हाथ पीले नहीं हो पाए। परेशान लड़की के परिजनों ने गोरखपुर जिले के सहजनवां थाने में वर पक्ष के लोगों के खिलाफ शिकायत दी है। पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है।
सहजनवां के गोविंदपुर निवासी लड़के की शादी चौरीचौरा के जोधपुर में रहने वाली युवती से तय हुई थी। 22 अप्रैल को सहजनवां बरात आनी थी। पर बरात नहीं आई। इस पर पुलिस को शिकायत दी गई है।
सहजनवां पुलिस को दी तहरीर में लड़की के पिता ने लिखा है कि दो वर्ष पहले बेटी की सगाई हुई थी जिसमें 1.50 लाख रुपये खर्च हुए थे। शादी से एक सप्ताह पहले लड़के के भाई ने फोन कर कहा कि बुलेट और दो लाख रुपये देने पर ही बरात जाएगी। नहीं तो शादी नहीं होगी। 22 अप्रैल को लड़की के घरवाले बरात का इंतजार करते रहे लेकिन लड़का पक्ष के लोग नहीं आए।
यह भी पढ़ेंः यूपी बजट सत्र, सीएम योगी बोले, सरकार जीरो टालरेंस नीति पर काम कर रही है, अपराधियों पर कार्रवाई करती है
यह भी पढ़ेंः मुलायम सिंह से बिना मिले लखनऊ से रामपुर आ गए आजम खां