होम / तेजी चल रहा है गर्भगृह व प्लिंथ का निर्माण कार्य, जल्द पूरा हो जाएगा महापीठ का परिक्रमा पथ

तेजी चल रहा है गर्भगृह व प्लिंथ का निर्माण कार्य, जल्द पूरा हो जाएगा महापीठ का परिक्रमा पथ

• LAST UPDATED : July 29, 2022

इंडिया न्यूज, अयोध्या (Ayodhya Ram Mandir)। रामजन्मभूमि परिसर में राममंदिर के गर्भगृह, प्लिंथ व रिटेनिंग वॉल का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने परिसर में हो रहे निर्माण कार्य की तस्वीर सोशल मीडिया पर जारी कर निर्माण की प्रगति से रामभक्तों को अवगत कराया। गर्भगृह के महापीठ के परिक्रमा पथ का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है। गर्भगृह में अब तक 210 पत्थर बिछाए जा चुके हैं। वहीं प्लिंथ का काम अगस्त के मध्य या अंत तक पूरा होने की उम्मीद है।

प्लिंथ में 4600 पत्थर लगने शेष

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉ. अनिल मिश्र ने बताया कि प्लिंथ में अब केवल 4600 पत्थर लगने शेष बचे हैं। प्लिंथ में कुल 17 हजार ग्रेनाइट के पत्थर लगने हैं अब तक 12 हजार से अधिक पत्थर लग चुके हैं। बताया कि प्लिंथ का काम 20 अगस्त तक पूरा हो जाएगा। उन्होंने गर्भगृह निर्माण की प्रगति बताते हुए कहा कि गर्भगृह की महापीठ के परिक्रमा पथ का निर्माण पूरा हो गया है। महापीठ वह स्थल है जहां भगवान रामलला विराजेंगे। महापीठ के चारों ओर गलियारा बन रहा है जो महापीठ का परिक्रमा पथ है।

यह भी पढ़ेंः स्वामी अड़गड़ानंद के आश्रम में साधु की मौत, गोली चलने की जांच में जुटी पुलिस

Connect With Us : Twitter | Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox