इंडिया न्यूज, सहारनपुर (Kanwar Yatra 2022)। गंगोह में शिवरात्रि के दिन बड़ा हादसा हो गया। हादसे में एक कांवड़िए की मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया गया कि दो कांवड़िए गंगाजल लेकर लौट रहे थे इसी दौरान एक अन्य बाइक से टक्कर हो गई। हरियाणा के करनाल निवासी सतपाल (54) एवं राजबीर (60) मंगलवार दोपहर भगवान भोलनाथ का जलाभिषेक करने के लिए गंगाजल लेकर बाइक से करनाल जा रहे थे। जेहरा निवासी अंकित व सविता बाइक से गंगोह के लिए आ रहे थे। बताया गया कि बाइकों पर सवार लोगों में किसी के पास हेलमेट नहीं था। जिस समय यह दूधला गांव स्थित पेट्रोल पंप के नजदीक पहुंचे तो दोनों बाइकों में आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर में बाइकों पर सवार चारों लोग सड़क पर गिरकर घायल हो गए।
आसपास के लोगों ने घायलों को तुरंत सीएचसी भिजवाया। सीएचसी में सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया। गंभीर रूप से घायल राजबीर एवं अंकित को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। सविता और सतपाल को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई। नाजुक हालत में राजबीर को मेडिकल कॉलेज पिलखनी भेज दिया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। गंगोह सीएचसी को एफआरयू का दर्जा प्राप्त होने के बावजूद यहां ना तो सर्जन की तैनाती है और ना ही यहां एक्सरे की सुविधा है। दुर्घटना अथवा अन्य मामलों में घायल मरीज को यहां से प्राथमिक उपचार देकर रेफर करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है। इसके चलते उपचार में देरी के कारण अधिकांश मरीज रास्ते में ही दम तोड़ देते हैं।
यह भी पढ़ेंः ईडी के निशाने पर पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति, फिर से जब्त की गई आठ बीघा जमीन