इंडिया न्यूज, वाराणसी (Uttar Pradesh)। गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी से फिर समस्याएं पैदा होने लगी है। छह सेंटीमीटर प्रति घंटे जलस्तर बढ़ रहा है। गंगा शीतला माता के द्वार पहुंच गईं हैं। बढ़ते जलस्तर को देखते हुए गंगा आरती का स्थान बदलना पड़ा है। घाटों का आपसी संपर्क भी टूट गया है। गंगोत्री सेवा समिति दिनेश शंकर दूबे ने बताया पिछले 24 घंटे में 9 सीढ़ी गंगा में डूब चूकी है। गंगा के तेज बढ़ाव को देखते हुए गंगा आरती का स्थान बदलना पड़ा है।
अब गंगा आरती छत पर हो रही है। जल आयोग के आंकड़ों के मुताबिक छह सेमी प्रतिघंटे की रफ्तार से गंगा बढ़ रही है। बीते 24 घंटे में गंगा के जलस्तर में करीब 1.33 मीटर की बढ़ोतरी हुई है। मंगलवार सुबह आठ बजे गंगा का जलस्तर बढ़कर 64.6 मीटर आ गया। गंगा चेतावनी बिंदु 70.26 मीटर से 6 मीटर और खतरे के निशान से 7 मीटर नीचे बह रही हैं। नाविकों के मुताबिक गंगा मंगलवार सुबह चार से शाम सात बजे के बीच सीढ़ी गंगा में डूब चुकी है।
यह भी पढ़ेंः पैसेंजर ट्रेन व माल गाड़ी के बीच टक्कर, गोंदिया हादसे में 50 से अधिक जख्मी