इंडिया न्यूज, bijnor: national president of BKU said : भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने सीधे तौर पर योगी सरकार को अपने निशाने पर लेते हुए आरोप लगाया कि सरकार के इशारे पर भारतीय किसान यूनियन में बिखराव हुआ है। किसानों को अपने हित के लिए आंदोलन के लिए तैयार रहना चाहिए।
नरेश टिकैत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सरकार के इशारे पर भाकियू में बिखराव हुआ है। अब वह कुछ गलतफहमी एवं वैचारिक मतभेद की वजह से भाकियू से अलग हुए संगठन के अपने पुराने वफादार किसान नेताओं को फिर से अपने कुनबे में मिलाने के लिए आए हैं। आजाद किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी राजेंद्र सिंह ने आकियू के भाकियू में विलय किए जाने का एलान किया। वहीं भाकियू भानु के जिलाध्यक्ष नरेश प्रधान भी अपने साथियों के साथ भाकियू में शामिल हो गए।
यह भी पढ़ेंः चाचा और भतीजा के बीच खान के ‘आजम’ पर सवाल
यह भी पढ़ेंः हाईकोर्ट में ज्ञानवापी मामले की सुनवाई अब 6 जुलाई को