Lucknow
इंडिया न्यूज, लखनऊ (Uttar Pradesh): उत्तर प्रदेश के लखनऊ में गुडंबा थाना पुलिस ने शराब के नशे में साथी के साथ लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देने वाले युवक को गिरफ्तार किया है। शातिर लुटेरे ने 12 नवंबर को गुडंबा क्षेत्र में स्थित हेल्थ केयर क्लीनिक में घुसकर लूटपाट की थी। उसके बाद दिल्ली भाग गया था।
घटना को अंजाम देकर दिल्ली भाग गया था आरोपी
डीसीपी उत्तरी एसएम कासिम आब्दी ने बताया कि शुक्रवार को गुडंबा पुलिस ने सेंट मेरी के पास वाहन चेकिंग के दौरान मूल रूप से गोरखपुर चौरी-चौरा निवासी नवाब अंसारी को पकड़ा गया। पूछताछ में नवाब ने बताया कि दिल्ली के ललिता पार्क थाना सकरपुर में रहकर कीटनाशक दवा के छिड़काव का काम करता है। लखनऊ आकर दोस्तों के साथ पहले शराब पीता, फिर लूटपाट करता है। लुटेरे नवाब के पास में नकदी और तमंचा बरामद हुआ है।
इंस्पेक्टर आलोक राय ने बताया कि शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर नवाब और उसके साथी को पकड़ने की कोशिश की। पुलिस टीम को देखकर नवाब ने भागने की कोशिश की, लेकिन बाइक फिसलने से गिर गया। पुलिस टीम ने नवाब को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन उसका साथी भागने में कामयाब रहा। नवाब ने पूछताछ में बताया कि लूटपाट के पहले शराब पीता था। जिससे घटना के वक्त मारपीट और गोली चलाने में डर न लगे।
यह भी पढ़ें: काशी तमिल संगमम का समापन समारोह में शामिल हुए गृहमंत्री अमित शाह, सीएम योगी भी मौजूद