इंडिया न्यूज, आगरा (UP in Crime) : आगरा के जगदीशपुरा क्षेत्र की युवती को एक युवक फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर परेशान कर रहा है। पीड़िता मानसिक तनाव में है। पीड़िता ने पुलिस से शिकायत कर आरोपी युवक पर कार्रवाई की बात कही है।
जगदीशपुरा क्षेत्र की एक युवती को शोहदा परेशान कर रहा है। इससे युवती मानसिक तनाव में है। आरोपी युवक टूंडला का रहने वाला मुकेश मसीह है। पीड़ित युवती का आरोप है कि मुकेश उसे काफी समय से परेशान करता चला आ रहा है। वह उसे कॉल करता है। उसने कॉल उठाने बंद कर दिए। इस पर फेसबुक पर फर्जी आईडी बना ली। इसके बाद उसके परिचित और दोस्तों को मैसेज भेजने लगा। उसे बदनाम कर दिया।
14 जून को पीड़िता ने थाने में शिकायत की थी। आरोप है कि पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर घर भेज दिया। मगर, कुछ नहीं हुआ। अब मुकेश ने फिर से फर्जी नाम से फेसबुक पर आईडी बना ली है। उसके माध्यम से उसे बदनाम कर रहा है। इससे पीड़िता मानसिक तनाव में है। मुकेश अब तक तीन आईडी बना चुका है। पीड़िता ने एसएसपी आॅफिस में प्रार्थना पत्र दिया। इस पर थाना जगदीशपुरा में मुकदमा दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ेंः एसपी ने दरोगा के बाद कोतवाल को किया लाइनहाजिर, महिला से मारपीट का मामला
यह भी पढ़ेंः ट्रक मिस्त्री के घर नकब लगाकर पांच लाख की चोरी
यह भी पढ़ेंः फंदे पर लटका मिला सिपाही का शव, पिता ने जताई हत्या की आशंका
यह भी पढ़ेंः लापरवाही पर लखनऊ व कानपुर के पुलिस कमिश्नर हटे, जाम बनी वजह
Connect With Us : Twitter | Facebook