इंडिया न्यूज, लखनऊ (Uttar Pradesh)। डॉ.शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विवि में एक दिव्यांग छात्रा अंजलि यादव ने खुदकुशी पर बवाल मच गया। अंजलि स्पेशल बीएड एचआई की छात्रा थी। फिलहाल उसकी खुदकुशी के कारणों का पता नहीं चल सका है। अंजलि की आत्महत्या के बाद भड़के साथी छात्रों ने रातभर धरना दिया तथा सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। मोहान रोड के बीच बैठे छात्रों ने कॉलेज पर सुविधाएं न देने का आरोप लगाया और मंत्री को बुलाने की मांग की।
आला अफसरों के समझाने के बाद भी बच्चे पूरी रात धरने पर बैठे रहे। धरना रविवार को भी जारी है। हालांकि, संख्या आधी हुई है। छात्र ठोस कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। छात्रों में मामले में विवि द्वारा गठित जांच कमेटी में छात्रावास की ही वार्डेन को शामिल करने पर सवाल उठा रहे हैं। छात्रों ने आरोप लगाया कि कॉलेज में न तो एंबुलेंस की सुविधा है, न तो जरूरत के अन्य सामान की व्यवस्था है। विषय में बैक आने के बाद छात्रा काफी परेशान रहने लगी थी।
आरोप है कि शिक्षक की प्रताड़ना से तंग आकर छात्रा ने फांसी लगाई है। वहीं, गोमती नगर निवासी महेश यादव ने बताया कि कॉलेज दूर होने के कारण बेटी अंजलि को कॉलेज में हॉस्टल दिलवा दिया था। छुट्टी होने पर बेटी घर आ जाती थी। कुछ दिनों पहले बेटी घर आई थी, लेकिन उसने कुछ बताया नहीं। वह खुशमिजाज थी।
यह भी पढ़ेंः ट्विटर पर योगी आदित्यनाथ के राहुल गांधी की तुलना में ज्यादा हुए फालोअर्स