इंडिया न्यूज, फिरोजाबाद: There was a Stir after the Body of the Woman was Found in Shikohabad फिरोजाबाद के शिकोहाबाद (Shikohabad area of Firozabad) क्षेत्र में प्रेमी महिला की मौत के बाद उसका शव नाले के पास फेंककर भाग गया। शव मिलने की सूचना पर लोग एकत्रित हो गए। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। मृतक महिला के हाथ में ड्रिप लगी थी और पेट पर टांके लगे हुए थे।
महिला की पहचान तराना (32) निवासी कृष्णानगर मैनपुरी चौराहा के रुप में की। मृतका के भाई नजाकत ने बताया कि तराना की शादी साहिल के साथ 16 साल पहले हुई थी। एक साल पहले साहिल की मौत बीमारी के कारण हो गई थी। तराना पर पुत्र जीशान( 14) और पुत्री जन्नत (12) है। पति की मौत के बाद तराना के संपर्क में मटसेना के गांव दतावली निवासी कपिल आ गया। तराना अपने बच्चों को मायके में छोड़कर कपिल के साथ रहने लगी। सोमवार शाम को कपिल ने सूचना दी थी कि तराना की तबियत खराब है। चिकित्सकों ने जवाब दे दिया है।
तराना के भाई का आरोप है कि कपिल ने उसकी बहन की हत्या की है। शव को छोड़कर भाग गया। सीओ अनिवेश कुमार का कहना है कि महिला का शव मिला था। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। मामले की जाचं की जा रही है।
पुलिस ने बताया कि फिरोजाबाद स्टेशन रोड स्थित एक नर्सिंग होम में तराना ने आॅपरेशन से एक बेटे को जन्म दिया था। बेटे को जन्म देने के बाद तराना की हालत बिगड़ने लगी। चिकित्सकों ने उसे आगरा रेफर कर दिया। उपचार के लिए कपिल तराना को आगरा ले गया था। सोमवार रात उसकी मौत हो गई। तराना की मौत के बाद कपिल शव को छोड़कर फरार हो गया। नवजात को भी साथ ले गया। पुलिस मौके पर पहुंची तो तराना के हाथ में ड्रिप लगी थी। पेट में टांके लगे हुए थे। थानाध्यक्ष शिकोहाबाद उदयवीर सिंह मलिक का कहना है कि पीड़ित पक्ष यदि तहरीर देता है तो मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
Read More : Raped on the Pretext of Marriage in Bareilly : किशोरी से दुष्कर्म कर धर्म परिवर्तन करने का दवाब
Also Read : Road Accident in Banda 4 Died : बांदा में भीषण सड़क हादसा, इंजीनियर, पत्नी, सास व बेटी की मौत
Connect With Us : Twitter Facebook