होम / There was a Stir in the Building of the Central Bar Association in Azamgarh : स्टांप विक्रेता का शव लटकता मिलने से सनसनी, सुसाइड नोट भी मिला

There was a Stir in the Building of the Central Bar Association in Azamgarh : स्टांप विक्रेता का शव लटकता मिलने से सनसनी, सुसाइड नोट भी मिला

• LAST UPDATED : March 14, 2022

इंडिया न्यूज, आजमगढ़।

 There was a Stir in the Building of the Central Bar Association in Azamgarh : आजमगढ़ में सिधारी थाना क्षेत्र के कमिश्नरी के पास सेंट्रल बार एसोसिएशन के भवन में सोमवार की सुबह एक स्टांप विक्रेता का शव लटकता मिलने से सनसनी फैल गई। जिस कमरे में शव मिला है वह एक वकील को अलॉट था। स्टांप विक्रेता के पास से सुसाइड नोट भी मिला है। सिधारी थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही स्थिति स्पष्ट होगी। ( There was a Stir in the Building of the Central Bar Association in Azamgarh)

( There was a Stir in the Building of the Central Bar Association in Azamgarh)

जहानागंज थाना क्षेत्र मित्तूपुर गांव निवासी 50 वर्षीय सतीश चंद सिधारी रेलवे स्टेशन के पास परिवार के साथ रहते थे। कमिश्नरी में वह स्टांप विक्रेता थे। सेंटल बार एसोसिएशन भवन में एक वकील के कक्ष में अपना सामान रखते थे। कमरे की एक-एक चाभी वकील और सतीश दोनों के पास रहती थी।

पेट की बीमारी से तंग आकर आत्महत्या  ( There was a Stir in the Building of the Central Bar Association in Azamgarh)

सतीश सोमवार की सुबह अपने अवास से टहलने के लिए निकले। इसके बाद वे सेंटल बार एसोसिएशन के भवन में चले गए। काफी समय बाद सफाईकर्मी पहुंचे। इसी दौरान सफाईकर्मी ने देखा कि पंखे से शव लटक रहा है। उसकी सूचान पर भीड़ जुट गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। तलाशी में सुसाइड नोट भी मिला। इसमें ‘पेट की बीमारी से तंग आकर आत्महत्या करने की बात लिखी है। वकील को संबोधित करते हुए अपने परिवार की देखभाल की बात भी लिखी है। सतीश को दो बेटे हैं। घटना के बाद से पत्नी सीमा राय सहित परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है।

( There was a Stir in the Building of the Central Bar Association in Azamgarh)

Also Read : Unit of RSS will Reach every Justice Panchayat : यूपी में हर न्याय पंचायत तक पहुंचेगा संघ, शताब्दी वर्ष में शाखा के विस्तार की योजना

Connect With Us : Twitter Facebook

 

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox