इंडिया न्यूज, वाराणसी (Uttar Pradesh)। डोमरी गांव में चोरों ने एक खाली मकान से लगभग 20 लाख रुपये के गहने और 85 हजार नगद के अलावा कई अन्य बेशकीमती सामान भी चुरा ले गए। परिवार के लोग राखी बनवाने गए थे। मूल रूप से सहसपुरा पुरूषोत्तमपुर (मिर्जापुर) के रहने वाले विवेक सिंह 7 वर्षों से डोमरी में मकान बनवा कर रह रहे थे। बीते 12 अगस्त को सुबह वह रक्षा बंधन का त्योहार मनाने पुरषोत्तम पुर स्थित अपने गांव गए थे। मंगलवार को जब सुबह डोमरी लौटे तो उनके घर के बाहर की कुंडी खुली हुई थी जिसे किसी धारधार हथियार से काटा गया था। उन्हें किसी अनहोनी की आंशका हुई।
वह घर में घुसे तो अलमारी खुली देख सहम गए। चोरों ने अलमारी सहित पूरा घर खंगाल डाला था। विवेक के अनुसार लगभग 20 लाख के सोने चांदी के जेवरों के अलावा 85 हजार नकद भी चोरों के हाथ लगे हैं। रामनगर थाने में दी गई तहरीर के मुताबिक दो 30 ग्राम की चेन, 30 ग्राम की चार चूड़ी, 20 ग्राम का कंगन,10 ग्राम व 8 ग्राम का नेकलेस, 10 पीस कान के झुमके, मंगल सूत्र, चूड़ियां, पायल, चांदी के सिक्कों के अलावा भी कई जेवर ले गए हैं। इसके अलावा 85 हजार नगद के साथ एक महंगा टेबलेट व आधार कार्ड, पैन कार्ड, एटीएम व अन्य कीमती चींजें भी ले गए।
यह भी पढ़ेंः पैसेंजर ट्रेन व माल गाड़ी के बीच टक्कर, गोंदिया हादसे में 50 से अधिक जख्मी