इंडिया न्यूज, लखनऊ।
Thirty Madarsas will be Smart Class : मदरसों को आधुनिक तकनीक से जोड़ने का काम आरंभ हो गया है। पहले चरण में 30 मदरसों को मॉडल बनाने की तैयारी चल रही है। इसके तहत स्मार्ट क्लास, एस्ट्रोनोमी लैब, ई बुक्स आदि की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। यह फैसला मदरसा शिक्षा परिषद की एक खास बैठक में हुआ है।
मदरसों के शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार के लिए वर्ष 2017 में एनसीईआरटी पाठ्यक्रम लागू हुआ था। अब मदरसों की शिक्षा को और आधुनिक बनाने की तैयारी चल रही है। रजिस्ट्रार मदरसा एसएन पांडेय के मुताबिक परिषद ने निर्देश दिया कि आधुनिकीकरण योजना के पहले चरण में 30 मदरसों को विकसित किया जाएगा।
(Thirty Madarsas will be Smart Class)