इंडिया न्यूज, बाराबंकी (Uttar Pradesh)। रामसनेहीघाट थाना क्षेत्र में बुधवार की सुबह बड़ा हादसा हो गया। इसमें एक मासूम बच्ची समेत तीन लोगों की मौत हो गई जबकि करीब 34 लोग घायल हो गए। हादसे के बाद काफी देर तक घायल हाईवे पर पड़े ही तड़पते रहे। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है। 6 लोगों की हालत बहुत गंभीर है। घटना के बाद से मौके पर कोहराम मच गया। हर तरफ चीखपुकार का आलम था।
रामसनेहीघाट थाना क्षेत्र के लंबौवा गांव निवासी रामकरन की पुत्री बिट्टू का मंगलवार को मुंडन और भाई दिवाकर का वरीक्षा कार्यक्रम था। इसमें शामिल होने के लिए रामकरन की ससुराल कटका थाना रामनगर से ट्रैक्टर ट्राली पर सवार होकर आए थे और बुधवार भोर वापस कटका के लिए निकले थे। इस दौरान लखनऊ अयोध्या हाईवे पर रामसनेहीघाट थाना क्षेत्र में ही कोटवा सड़क के पास एक ट्रक ने ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर मार दी।
यह भी पढ़ेंः माफिया अबू सलेम और उसके साथी को लखनऊ की कोर्ट ने सुनाई तीन साल की सजा