होम / Shivling found in kanpur: कानपुर में चल रही थी खुदाई, दबे मिले 3 शिवलिंग

Shivling found in kanpur: कानपुर में चल रही थी खुदाई, दबे मिले 3 शिवलिंग

• LAST UPDATED : November 8, 2022

Shivling found in kanpur

इंडिया न्यूज यूपी/यूके, कानपुर: कानपुर सेंट्रल स्टेशन के कैंट साइड GRP थाने में चल रहे निर्माण कार्य के दौरान खुदाई में तीन शिवलिंग मिले हैं। जानकारी मिलते ही वहां लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। चारों तरफ हर-हर महादेव की जय-जयकार होने लगी। लोगों ने वीडियो भी बनाया। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और खुदाई के काम को रोक दिया। पूरे क्षेत्र की बैरिकेटिंग करा दी गई है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि वहां कभी शिव मंदिर रहा होगा।

शिवलिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

कानपुर सेंट्रल स्टेशन के कैंट साइड GRP थाने के पीछे रेलवे का निर्माण कार्य चल रहा है। रोज की तरह आज सुबह भी मजदूर खुदाई का काम कर रहे थे, तभी उन्हें मिट्टी में धंसा एक शिवलिंग दिखाई दिया। इसकी जानकारी ठेकेदार को दी गई। एक शिवलिंग मिलने के बाद और खुदाई की गई तो कुछ ही दूरी पर दो और शिवलिंग मिले। यह देख ठेकेदार ने रेलवे अफसरों को जानकारी दी। इस दौरान लोगों ने वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

पहले रहा होगा शिव मंदिर

शिवलिंग की जानकारी मिलते ही वहां लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। कुछ लोग तो हर-हर महादेव के नारे भी लगाने लगे। इस दौरान जानकारी मिलने पर जीआरपी और थाना पुलिस के अफसर भी पहुंच गए। तुरंत रेलवे और ठेकेदार से कहकर खुदाई का काम बंद करा दिया गया। तीनों शिवलिंगों को वहीं सुरक्षित रखते हुए इलाके को बैरिकेटिंग लगाकर सील कर दिया गया। लोगों का कहना है कि शायद वहां कभी शिव मंदिर रहा होगा लेकिन बाद में उसे तोड़कर निर्माण करा दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है, पुरातत्व विभाग को भी जानकारी दे दी गई है।

यह भी पढ़े :UP News: मनी लांड्रिंग मामले में ईडी की जांच में बड़ा खुलासा, मुख्तार अंसारी की पत्नी व रिश्तेदारों के नाम हैं अवैध संपत्तियां

Connect Us Facebook | Twitter

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox