इंडिया न्यूज़, झांसी:
Tire Burst of Speeding Bus: प्रदेश के झांसी जिले से 8 किलोमीटर दूर औरछा तिगैला के पास शुक्रवार शाम करीब 7:30 बजे तेज रफ्तार बस का टायर फट गया, जिसके बाद बस डिवाइडर पर चढ़कर दूसरी दिशा में जाकर बाइक और कार से भिड़ गई। इस हादसे में 1 युवक की मौत हो गई है, जबकि 6 लोग घायल हो गए हैं। हादसे के बाद ड्राइवर बस छोड़कर भाग गया है। एमपी की नाराई चौकी पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार झांसी-खुजराहो राष्ट्रीय राजमार्ग पर बस निवाड़ी से झांसी की ओर आ रही थी, जबकि बाइक और कार झांसी से निवाड़ी की ओर जा रही थी। बस की स्पीड बहुत तेज थी। रास्ते में औरछा तिगैला के पास बस का टायर फट गया। इससे अनियंत्रित होकर बस डिवाइडर पर जाकर गलत दिशा में जाकर सामने से आ रही कार व बाइक से भिड़ गई।
Also Read: No Major Deficiencies Found During OHE Trial : ओएचई ट्रायल के दौरान कोई बड़ी कमी नहीं मिली