होम / Traders Of UP Motor Transport Association: उत्तर प्रदेश मोटर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के व्यापारी लिंक रोड को लेकर उतरे सड़क पर

Traders Of UP Motor Transport Association: उत्तर प्रदेश मोटर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के व्यापारी लिंक रोड को लेकर उतरे सड़क पर

• LAST UPDATED : December 1, 2021

इंडिया न्यूज, मेरठ:
Traders Of UP Motor Transport Association: बुधवार को मेरठ में यूपी मोटर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन व गुड़ ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के व्यापारी बैनर लेकर सड़क पर उतर कर अपनी मांगों को रखा। अपनी मांगों में व्यापारियों व ट्रांसपोर्टरों ने कहा की सरकार को 2 लाख लोगों की समस्या का की तरफ ध्यान देना होगा।

सड़क पर उतर कर व्यापारियों ने आवाज उठाई है कि पिछले कई महीने से स्कूल के बच्चे बागपत रोड को रेलवे रोड लिंक रोड से जोड़ने की मांग कर रहे हैं। पिछले तीन दशकों से स्थानीय लोग और व्यापारी भी इस लिंक रोड को लेकर मांग कर रहे हैं। किसी भी सरकार के लिए 800 मीटर की लिंक रोड को बनाना कोई बड़ा काम नहीं है, जिससे यहां के लोगों की समस्या को निजात मिलेगी।

लिंक रोड से मिलेगा 2 लाख लोगों को लाभ Traders Of UP Motor Transport Association

व्यापारियों ने कहा कि स्कूल के बच्चों को 1 किलोमीटर के लिए पांच 5 किलोमीटर का चक्कर काटना पड़ता है, और जाम से जूझना पड़ता है। बागपत रोड व रेलवे रोड से लिंक रोड जुड़ जाये तो 2 लाख लोगों को फायदा मिलेगा, साथ ही डीजल और पेट्रोल की बचत और समय की बचत होगी। जब सरकार काम रही है तो फिर 800 मीटर की लिंक रोड क्यों नहीं।

Read More: Moradabad News: हाथरस रेप पीड़िता की श्रद्धांजलि सभा में सपा कार्यकर्ताओं ने लगाई फूलन देवी की तस्वीर

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox