इंडिया न्यूज, कौशांबी (Train Accident) : कौशांबी में दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर मालगाड़ी की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। युवक का शव आठ किमी तक घसिटता रहा। लोगों ने युवक का शव देख चालक को बताय। इसके बाद शव पुलिस ने शव को बाहर निकाला। इस दौरान करीब एक घंटा ट्रैक पर गाड़ी खड़ी रही। हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
सैनी कोतवाली क्षेत्र के धुमाई के नजदीक कानपुर की ओर से प्रयागराज की ओर जा रही मालगाड़ी में रविवार की दोपहर एक युवक फंस गया। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो इस दौरान युवक लगभग आठ किलोमीटर तक ट्रेन में फंसकर सिराथू के कांशीराम कालोनी तक पहुंच गया। खेतों में काम कर रहे लोगों ने ट्रेन में फंसे युवक को देखा तो मामले की जानकारी चालक को दी। इस दौरान युवक की मौत हो चुकी थी।
सैनी थानाध्यक्ष तेज बहादुर सिंह ने ट्रेन में फंसे युवक को बाहर निकलवाकर युवक की शिनाख्त कोतवाली क्षेत्र के धुमाई का मजरा मुराईन का पूरा निवासी अजीत कुमार लोधी पुत्र केशनलाल (18) के रूप में की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
यह भी पढ़ेंः चालक से बचने को युवती चलते ट्रक से हाईवे पर कूदी, गंभीर
यह भी पढ़ेंः ऑटो की बाइक में टक्कर लगने से दो की मौत, 10 घायल
यह भी पढ़ेंः एमएलए अब्बास अंसारी की तलाश में गाजीपुर, मऊ व दिल्ली में छापेमारी
यह भी पढ़ेंः आजम खां को सांस लेने में दिक्कत होने पर अस्पताल में भर्ती
यह भी पढ़ेंः बेटे ने मां की ईंट से कूंचकर की हत्या, बर्तन की आवाज सुनकर पड़ोसी महिला ने देखा शव
Connect With Us : Twitter | Facebook