इंडिया न्यूज़, प्रयागराज:
Tribute to CDS Bipin Rawat: तमिलनाडु के कुन्नूर में 8 दिसंबर को हुए सेना के हेलिकॉप्टर क्रैश में शहीद हुए देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत और 12 अन्य के गम में सारा देश है। शहीद CDS बिपिन रावत के नाम पर प्रयागराज में एक सड़क का नामकरण (Tribute to CDS Bipin Rawat) और साथ ही शहर के किसी प्रमुख चौराहे पर उनकी प्रतिमा भी स्थापित की जाएगी। यह प्रस्ताव नगर निगम के सदन में कांग्रेस पार्षद और नेता सदन मुकुंद तिवारी की ओर से रखा गया।
महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी की अध्यक्षता में मिनी सदन में मौजूद सभी दलों के पार्षदों ने सहमति जताते हुए प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित कराया। सदन शुरू होने से पहले देश के पहले CDS जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और 11 अन्य सैन्यकर्मियों को श्रद्धांजलि दी गई और शोकसभा कर उनके प्रति संवेदना व्यक्त की गई।
थल सेना अध्यक्ष के रूप में सीडीएस बिपिन रावत का प्रयागराज से गहरा नाता था। 2019 में वे यहां तत्कालीन रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ आए थे और उनके ही प्रयासों के बाद वर्षों से बंद किले के अक्षय वट के दर्शनों का लाभ आम जनता को मिल रहा है। इस प्रस्ताव में खास बात यह रही कि कांग्रेस पार्षद की तरफ से लाए गए इस प्रस्ताव का सभी दलों के पार्षदों ने स्वागत किया है।
बीजेपी के पार्षद पवन श्रीवास्तव ने कहा कि जनरल बिपिन रावत के नाम से सड़क का नामकरण किए जाने और उनकी प्रतिमा स्थापित किए जाने से आने वाली युवा पीढ़ी को जहां उनके बारे में जानने समझने का मौका मिलेगा और उनसे युवा पीढ़ी को प्रेरणा भी मिलेग। जल्द ही सदन में लाए गए प्रस्ताव पर विचार कर उसे अमल में लाया जाएगा।
Read More: Muzaffarnagar Crime : अनपढ़ ने यू ट्यूब पर सीखा तमंचा बनाना