Twitter War
इंडिया न्यूज, लखनऊ (Uttar Pradesh) । पीलीभीत से भाजपा सांसद वरुण गांधी अपनी ही सरकार के खिलाफ मुखर हैं। वे लगातार युवाओं, बेरोजगार और किसानों की समस्याएं उठा रहे हैं। ताजा मामला पीलीभीत में 3.81 करोड़ की लागत से बनी रोड का है। उन्होंने योगी सरकार में पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद को टैग करते हुए रोड को अत्यंत घटिया बताया है। इसको लेकर वरुण गांधी और जितिन प्रसाद के बीच वॉर शुरू हो गया है। मंत्री ने जवाब दिया कि यह सड़क पीडब्ल्यूडी की नहीं, बल्कि आरईएस की है। सरकार की जोरो टॉलरेंस नीति पर अमल करे हुए कार्रवाई की जाएगी।
दरअसल, सांसद वरुण गांधी रविवार को जिले के दौरे पर थे। तभी उनसे मिलकर कार्यकर्ताओं ने घटिया रोड निर्माण की शिकायत की। बताया कि पूरनपुर में भगवंतापुर चुंगी से 7 किमी की सड़क का निर्माण 3.81 करोड़ रुपए से हो रहा है। लेकिन गुणवत्ता बेहद घटिया है। बनते ही सड़क उखड़ने लगी है। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है।
फिर वरुणी गांधी ने किया ये ट्वीट…
पढ़िए जितिन प्रसाद का जवाब…
जनपद पीलीभीत में पूरनपुर खजुरिया मार्ग से टांडा छत्रपति तक कराये जा रहे पी०सी० के कार्य का जो वीडियो है उसकी जानकारी प्राप्त कर ली गई यह मार्ग P.W.D.के अधीन नहीं है,R.E.S.विभाग का है। सरकार की “Zero tolerance policy” पर अमल करते हुए कार्यवाही करायी जायेगी।@varungandhi80 https://t.co/FqikrMifJM pic.twitter.com/4yw4rD9dTw
— Jitin Prasada जितिन प्रसाद (@JitinPrasada) November 13, 2022
यह भी पढ़ें: परिसर हिंदुओं को सौंपने और शिवलिंग पूजने की मांग पर आज आएगा अहम फैसला, जानें पूरा मामला