इंडिया न्यूज, शामली (UP news) : शामली में बाबरी क्षेत्र के गांव भंदौडा में घर में रखे पंखे में आए करंट से दो चचेरे भाइयों की मौत हो गई। इससे परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने बिना किसी कानूनी कार्रवाई के दोनों के शवों का अंतिम संस्कार कर दिया।
गांव निवासी सुनील का छह वर्षीय पुत्र विक्रांत और धन्ना का सात वर्षीय पुत्र विनय मंगलवार को धन्ना के मकान में खेल रहे थे। घर में बंद रखे पंखे को दोनों ने उठाने का प्रयास किया। इससे दोनों पंखे में दौड़ रहे करंट की चपेट में आ गए। दोनों बच्चे बेहोश हो गए। कुछ देर बाद परिजनों ने कमरे के अंदर जाकर देखा तो आनन-फानन में पंखे के बिजली सप्लाई के तार हटाए। दोनों बच्चों को परिजन पहले बाबरी और फिर शामली के अस्पताल ले गए। यहां पर चिकित्सकों ने दोनों भाइयों को मृत घोषित कर दिया।
बाबरी पुलिस मौके पर पहुंची और शव पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी करने लगी, लेकिन परिजनों ने किसी भी तरह की कानूनी कार्रवाई करने से मना कर दिया। पुलिस ने शवों का पंचनामा भरकर परिजनों को सौंप दिए। बाद में परिजनों ने दोनों के शवों को दफना दिया।
यह भी पढ़ेंः हापुड़ में बदमाशों ने फाइनेंस कर्मी से 48 लाख लूटे, विरोध करने पर कार चालक गोली मारी
यह भी पढ़ेंः आदित्य बने प्रसपा के प्रदेश अध्यक्ष, शिवपाल के निर्णय से सियासी हलचल तेज
यह भी पढ़ेंः रक्षाबंधन पर महिलाओं को आज रात से नि:शुल्क यात्रा, 48 घंटे मिलेगी सुविधा
यह भी पढ़ेंः 89 किलोमीटर का सफर तय कर द ग्रेट इंडिया रन पहुंची पंजाब
यह भी पढ़ेंः तीसरे चरण में पहुंचा द ग्रेट इंडिया रन, मानसर झील पहुंचे धावक
Connect With Us : Twitter | Facebook