इंडिया न्यूज, आगरा : Two Prize Crooks caught after Agra Encounter आगरा पुलिस और एसओजी ने रविवार की सुबह बुढ़िया का ताल के समीप इनामी बदमाशों नीरज राणा और राजेंद्र उर्फ घेंटा को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। दोनों के पैर में गोली लगी है। दोनों बदमाश कस्बे के लोहा व्यापारी के घर हुई चोरी और ईंट मंडी के चौकीदार नरेश निषाद की हत्या के मामले में वांछित थे। इनके पास से पुलिस ने छह लाख रुपये के जेवर, 1.45 लाख रुपये, दो तमंचे और दो कारतूस बरामद किए हैं।
थाना प्रभारी अरुण कुमार बालियान ने बताया कि हत्यारोपी बदमाशों के बुढ़िया का ताल आने की सूचना मिली थी। इस पर वह और एसओजी प्रभारी कुलदीप दीक्षित फोर्स के साथ पहुंच गए। 25-25 हजार के इनामी बदमाश नीरज राणा व राजेंद्र उर्फ घेंटा सुबह साढ़े पांच बजे घर से कहीं जाने की फिराक में थे। तभी पुलिस ने उन्हें घेर लिया। इस पर दोनों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिससे दोनों के पैर में गोली लग गई। इसके बाद दोनों को पकड़ लिया गया।
Also Read : Car Became a Ball of Fire in Agra : चालक ने कूदकर बचाई जान
दोनों बदमाशों को इलाज के लिए आगरा भेज दिया गया। दोनों के पास से चोरी के करीब छह लाख रुपये के गहने, 1.05 लाख रुपये, दो तमंचा, दो जिंदा बरामद हुआ है। पुलिस के मुताबिक नीरज राणा शातिर बदमाश है। इस पर एत्मादपुर और उदयपुर में छह मुकदमे दर्ज हैं।
Also Read : Bikers Gang Bobbed the Chain in one fell swoop in Agra : आगरा में बाइकर्स गैंग ने झपट्टा मारकर चेन लूटी
Connect With Us : Twitter Facebook