होम / Swine Flu in Kanpur : स्वाइन फ्लू के दो मरीज मिले, सरकारी और निजी अस्पतालों को एडवाइजरी जारी

Swine Flu in Kanpur : स्वाइन फ्लू के दो मरीज मिले, सरकारी और निजी अस्पतालों को एडवाइजरी जारी

• LAST UPDATED : July 22, 2022

इंडिया न्यूज, कानपुर

Swine Flu in Kanpur : कानपुर में स्वाइन फ्लू जैसी गंभीर बीमारी ने शहर में दस्तक दे दी है। अब तक शहर में स्वाइन फ्लू के दो मरीज मिले है। इस बीमारी से लड़ने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने शहर के सभी सरकारी और निजी अस्पतालों को एडवाइजरी जारी की है। एडवाइजरी में सीएमओ डॉ आलोक रंजन से साफ किया है कि कोई भी मरीज अगर अस्पताल में भर्ती होता है तो उसकी जानकारी तुरंत विभाग को देने के लिए कहा है। साथ ही मरीज का इलाज किस तरह किया जा रहा है उसकी भी पूरी जानकारी उपलब्ध करने की बात कही गई है। अस्पतालों में कम से कम 10 बेड स्वाइन फ्लू के लिए रिजर्व रखने की बात भी कही गई है। (Swine Flu in Kanpur)

हैलट, उर्सला, और कांशीराम अस्पताल है तैयार (Swine Flu in Kanpur)

हैलट अस्पताल में बने स्वाइन फ्लू वार्ड की जानकारी देते हुए सीएमओ डॉ आलोक रंजन ने बताया, हम लोगों ने अस्पताल में कोरोना के लिए बनाए गए अस्पताल में 20 बेड आईसीयू और 10 बेड आइसोलेशन के लिए तैयार कर लिए है। इसके अलावा उर्सला अस्पताल में 10 बेड का आइसोलेशन और 6 बेड का आईसीयू तैयार है। कांशीराम अस्पताल में 20 बेड आईसीयू और आइसोलेशन के लिए रिजर्व करके रख दिए गए है।

(Swine Flu in Kanpur)

यह भी पढ़ेंः हादसे में कांवड़िए की मौत के बाद हंगामा, फ्लाईओवर से नीचे गिरने पर हुई दुर्घटना

Connect With Us : Twitter | Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox