होम / हादसे में दो किशोरियों की मौत, श्रद्धालुओं की ट्रैक्टर-ट्रॉली खाई में पलटने से हुई दुर्घटना

हादसे में दो किशोरियों की मौत, श्रद्धालुओं की ट्रैक्टर-ट्रॉली खाई में पलटने से हुई दुर्घटना

• LAST UPDATED : August 21, 2022

इंडिया न्यूज, एटा (Accident in Etah)। कोतवाली देहात क्षेत्र में गांव बादशाह के पास आज तड़के श्रद्धालुओं की ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई। हादसे में दो किशोरियों की मौत हो गई, जबकि नौ लोग घायल हो गए। ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार श्रद्धालु वृंदावन से दर्शन कर वापस आ रहे थे। ट्रॉली में करीब 40 लोग सवार थे। रविवार तड़के करीब 3:30 बजे आगरा मार्ग पर बाबसा मोड़ से पहले श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक को नींद आने के कारण पलट गई। हादसे में सृष्टि (12 वर्ष) और निशा (15 वर्ष) की मौत हो गई। दोनों कासगंज के थाना पटियाली के गांव मुड़िया की रहने वाली थीं।

मेडिकल कॉलेज में चल रहा घायलों का इलाज

घायलों में आरती का हालत गंभीर बताई गई है। उसे आगरा रेफर किया गया है। बाकी घायलों को एटा के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। ये सभी लोग 16 अगस्त को मथुरा गए थे। शनिवार रात करीब 11:00 से 12:00 के बीच बलदेव से अपने गांव अमरोली थाना अलीगंज जनपद एटा को रवाना हुए थे। बताया जाता है कि ट्रैक्टर चालक शिवम पुत्र राजकुमार को नींद आ जाने के कारण बादशाह मोड़ से करीब 400 मीटर पहले ट्रैक्टर-ट्रॉली खाई में पलट गई। जिसके कारण यह हादसा हो गया। खाई में पानी भरा हुआ था।

यह भी पढ़ेंः अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग को बताया बेईमान, तो राजभर बोले- अच्छा होता अपनी गलतियों पर करते बात

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox