होम / Ultrasound Machine Damaged in GSVM Medical College : जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में अल्ट्रासाउंड मशीन खराब

Ultrasound Machine Damaged in GSVM Medical College : जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में अल्ट्रासाउंड मशीन खराब

• LAST UPDATED : April 2, 2022

इंडिया न्यूज, कानपुर :

Ultrasound Machine Damaged in GSVM Medical College : दवाइयों की कमी से जूझ रहे कानपुर जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में अब अल्ट्रासाउंड मशीन भी खराब हो गई है। ऐसे में मरीजों को अल्ट्रासाउंड के लिए निजी पैथोलॉजी का सहारा लेना पड़ रहा है। वही गरीब मरीजों को हैलट से एक महीने बाद की तारीखें मिल रही है। पिछले क़ई दिनों से दो में से एक अल्ट्रासाउंड मशीन खराब है। अब मरीजो का सारा लोड एक अल्ट्रासाउंड मशीन पर आ गया है। मरीजों को एक महीने बाद कि तारीख मिल रही है। एक अल्ट्रासाउंड मशीन खराब होने की वजह से हर रोज सैकड़ों मरीज अपना इलाज नहीं करा पा रहे हैं। इस पूरे मामले पर हैलट प्रशासन के जिम्मेदार कुछ भी बोलने से साफ इंकार कर रहे हैं। हैलट में चार अल्ट्रासाउंड मशीनों की जरूरत है। जबकि हैलट में सिर्फ दो मशीनें ही उपलब्ध है। जिनमें से एक मशीन खराब होने से मरीजों की जांच में वेटिंग बढ़ती जा रही है। (Ultrasound Machine Damaged in GSVM Medical College)

हैलट में दो अल्ट्रासाउंड मशीन (Ultrasound Machine Damaged in GSVM Medical College)

हैलट में दो अल्ट्रासाउंड मशीन है। हजारों मरीजों की संख्या को देखते हुये यहां कम से कम चार मशीनों की जरूरत है। जिसको लेकर हैलट प्रशासन क़ई बार लिखा पढ़ी कर चुका है। दो मशीन होने पर भी मरीज को काम से काम 20 दिनों की वेटिंग दी जाती है। अब ऐसे में एक मशीन खराब होने पर मरीजो को लगभग एक महीने बाद कि तारीख मिल रही है। हैलट में रोजाना 180 से 200 तक अल्ट्रासाउंड होते है।

(Ultrasound Machine Damaged in GSVM Medical College)

Also Read : Aligarh-Bareilly Passenger Train will Run Tomorrow : अलीगढ़ में कल से चलेगी अलीगढ़-बरेली पैसेंजर ट्रेन

Connect With Us : Twitter Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox