होम / Under 19 Asia Cup : सहारनपुर के गांव का वासु खेलेगा अंडर-19 एशिया कप

Under 19 Asia Cup : सहारनपुर के गांव का वासु खेलेगा अंडर-19 एशिया कप

• LAST UPDATED : December 11, 2021

सहारनपुर के गांव का वासु खेलेगा अंडर-19 एशिया कप
इंडिया न्यूज, सहारनपुर: Under 19 Asia Cup सहारनपुर के छोटे से गांव बेरखेड़ी हिंदू के रहने वाले वासु वत्स ने अपनी खेल प्रतिभा का लोहा मनवा दिया है। इंडिया अंडर-19 क्रिकेट टीम में चयन के बाद उन्हें एशिया कप अंडर-19 क्रिकेट टूनार्मेंट के लिए चुना गया है। वासु वत्स तेज गेंदबाज के रूप में जौहर दिखाएंगे।

23 दिसंबर से आबू धाबी में होगा एशिया कप Under 19 Asia Cup

वासु के पिता सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि 23 दिसंबर से यूएई के आबू धाबी में होने वाले एशिया कप अंडर-19 क्रिकेट टूनार्मेंट के लिए तेज गेंदबाज के रूप में 20 सदस्यीय टीम में वासु को चुना गया है। यह सूचना वासु ने स्वयं फोन पर देर रात अपने पिता को दी, हालांकि मामूली चोट के कारण उसे फिटनेस प्रमाण पत्र मिलना बाकी है, फिर भी वासु भारतीय टीम के रवाना होने से पूर्व ठीक होने को लेकर पूर्णतया आश्वस्त है।


दादा ने दादी का मुंह कराया मीठा Under 19 Asia Cup

शनिवार की सुबह परिवार के सदस्यों सहित ग्रामीणों में यह सूचना मिलते ही खुशी की लहर दौड़ गई, स्वजन एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दे रहे हैं। दादा बनारसी दास ने उसकी दादी राजबाला का जहां मुंह मीठा कराकर खुशी जताई। वहीं माता नीरज लता, भाई मुकुल, बहन निकिता, पलक, दीपांशी भी खुशी से फूले नहीं समा रहे। उसके पैतृक आवास पर ग्रामीणों सहित क्षेत्र के लोग पहुंचकर शुभकामनाएं दे रहे हैं। सभी का मानना है कि वासु एक दिन अपने परिवार के साथ गांव का नाम भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चमकाएगा।

प्रधानाचार्या के बेटे हैं वाशु Under 19 Asia Cup

वासु वत्स गंगोह क्षेत्र के छोटे से गांव बेरखेड़ी के रहने वाले हैं. उनके पिता सुनील कुमार प्रधानाध्यापक हैं, जबकि मां नीरज सरकारी स्कूल में टीचर हैं.। वासु शुरू से ही क्रिकेट में रुचि रखता था। बचपन से ही क्रिकेट का जुनून उसके मन में था। वहीं, वासु के कोच विनय कुमार ने बताया कि वासु अन्य खिलाड़ियों के मुकाबले अधिक मेहनत करता था. क्रिकेट को लेकर उसमें एक अलग ही जुनून है।

Read More: Prayagraj Magh Mela 2022 : गंगा का कटान रोकने में मददगार होगी नहरें

Connect With Us: Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox