Varanasi
इंडिया न्यूज, वाराणसी (Uttar Pradesh): केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर इन दिनों उत्तर प्रदेश के वाराणसी दौरे पर हैं। सोमवार को खेल मंत्री ने यूपी और तमिलनाडु के बीच खेले जाने वाले दोस्ताना टेबल टेनिस मुकाबले का उद्घाटन किया है। उन्होंने टेबल टेनिस भी खेली। इसके साथ ही उन्होंने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित भी किया।
तमिलनाडु के लोगों को काशी विश्वनाथ दर्शन का मिल रहा अवसर
अनुराग ठाकुर ने पीएम नरेंद्र मोदी को धन्यवाद करते हुए कहा कि यह जो भव्य आयोजन हो रहा है, इसके वजह से ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ की कल्पना को साकार किया जा रहा है। खिलाड़ियों के मन में जो उत्साह देखा जा रहा है। ऐसा ही उत्साह वहां से आने वाले हर दल के लोगों में देखने को मिल रहा है। तमिलनाडु के लोगों को काशी विश्वनाथ दर्शन का अवसर तो मिल ही रहा है। इसके साथ ही यहां की कला, संस्कृति से भी परिचय हो रहा है। जो हम सभी के लिए गर्व की बात है।
काशी के व्यंजन का चखे स्वाद
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर बाबा विश्वनाथ का दर्शन-पूजन करने के बाद नदेसर क्षेत्र के एक मिष्ठान्न भंडार पहुंचे जहां बनारसी कचौरी और जलेबी के स्वाद का आनंद लिया। उन्होंने कहा कि काशी में बाबा विश्वनाथ के दर्शन के बिना हर रंग अधूरा है। काशी के व्यंजन को चखे बिना हर स्वाद अधूरा है। उन्होंने कहा कि काशी-तमिल संगमम का कार्यक्रम हजारों वर्ष के संबंधों को दर्शाता है। हिमाचल में भाजपा की हुई हार पर उन्होंने कहा कि इसका दुःख है, मेरी तरफ से हिमाचल प्रदेश के नये मुख्यमंत्री को शुभकामनाएं हैं। गुजरात में भाजपा की हुई रिकार्ड तोड़ जीत पर उन्होंने अपनी खासी प्रसन्नता जताते हुए कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी को इस जीत का श्रेय जाता है।
यह भी पढ़ें: मैनपुरी की सांसद डिंपल यादव ने ली शपथ, साथ में पति अखिलेश यादव भी रहे, दोनों ने साथ में खिंचाई फोटो