होम / Unnao Crime : उन्नाव क्राइम, उन्नाव में अवैध असलहा फैक्ट्री का भंड़ाफोड़ भारी मात्रा में कट्टा और कारतूस बरामद

Unnao Crime : उन्नाव क्राइम, उन्नाव में अवैध असलहा फैक्ट्री का भंड़ाफोड़ भारी मात्रा में कट्टा और कारतूस बरामद

• LAST UPDATED : January 25, 2022

इंडिया न्यूज, उन्नाव: 

Unnao Crime उन्नाव में बारासगवर व बिहार थाना की पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। इसमें नौ तमंचा, पांच कारतूस व तमंचा बनाने के उपकरण बरामद कर एक युवक को गिरफ्तार किया गया। जबकि, एक मौका देखकर भाग गया।

कट्टा बनाने का सामान बरामद हुआ Unnao Crime

एसपी दिनेश त्रिपाठी की बारासगवर व बिहार थाना की पुलिस ने सोमवार रात गंगा कटरी क्षेत्र के गांव दीवानखेड़ा से शिवभगवान पुत्र जालिपा यादव निवासी कटरी दीवान खेड़ा बारासगवर को गिरफ्तार किया। उसके पास से नौ तमंचा व पांच कारतूस के अलावा उपकरणों में दो धौंकनी, लोहे के पांच पाइप, हथौड़ी, प्लास, रेगमाल, छेनी, मीटरगेज, सुम्मी, आरी ब्लेड, फायर पिन बनाने की लोहे की राड बरामद हुई।

एक हो गया फरार Unnao Crime

पुलिस की रेड के दौरान एक विजय शर्मा पुत्र इंद्रपाल शर्मा निवासी कस्बा धाता थाना धाता जिला फतेहपुर मौका देखकर भाग गया। कार्रवाई के दौरान एसओ बारासगवर राज बहादुर सिंह, दारोगा आशुतोष मिश्रा, रवींद्र मालवीय के अलावा एसओ बिहार दुर्गादत्त सिंह, दारोगा विनोद कुमार व अन्य स्टाफ मौजूद रहा। पुलिस के अनुसार भागे हुए युवक की तलाश में पुलिस टीम भेजी गई है।

Also Read : Shooting Bullets in Jaunpur : जौनपुर में तड़तड़ाई गोलियां, मुठभेड़ में 5 गिरफ्तार और 2 फरार

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox