India News (इंडिया न्यूज़), Unnao News : कल तेजी से सोशल मीडिया पर एक विडियो वायरल हो रहा हैं। जिसमें जिला महिला अस्पताल में को स्वास्थ्य कर्मियों ने प्रसूता की जिंदगी खतरे में डाल दी। एंबुलेंस में ही प्रसव होने पर परिजनों ने डॉक्टर और स्टाफ नर्स को सूचना दी।
तब तक तीस मिनट तक प्रसूता एंबुलेंस में तड़पती रही। परिजनों के हंगामा करने पर प्रसूता को लेबर रूम में शिफ्ट किया गया। एंबुलेंस में प्रसव की वजह से बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है। वही सीएमएस ने टीम गठित कर जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है।
शुक्लागंज के परमसुख खेड़ा की रीता को मंगलवार शाम प्रसव पीड़ा हुई। आशा की सूचना पर एंबुलेंस से उसे जिला अस्पताल लाया गया। पति अरुण के अनुसार अस्पताल पहुंचने से पहले ही प्रसव शुरू हो गया था। बच्चे का आधा शरीर बाहर आ गया था। आशा और स्टाफ ने लेबर रूम के डॉक्टर और स्टाफ नर्स को सूचना दी। आरोप है की तीस मिनट तक कोई कर्मी नहीं पहुंचा।
इस बीच दर्द से छटपटाती रीता का बुरा हाल हो गया। परिजनों ने जब हंगामा किया। तब उसे वार्ड में शिफ्ट किया गया। पीड़ित प्रसूता ने बताया कि एंबुलेंस में बच्चा हुआ था 7:00 बजे हम यहां पर आ गए थे एंबुलेंस में प्रसव हो गया था।
बच्चे का मुंह फस गया था आशा बहू कई बार नर्स को बुलाने गई लेकिन नर्स नहीं आई हम एंबुलेंस में तड़पते रहे एंबुलेंस समय पर आ गई थी लेकिन अस्पताल की नर्स नहीं आ रही थी । दो-तीन बार आशा बहू बुलाने गई उसके बाद जाकर कहीं नर्सर आयी।
वही CMS ने बताया कि वीडियो संज्ञान में आया है। उसके लिए जांच कमेटी गठित कर दी है कैमरे वाले को बुलाया है कैमरे की पूरी रिकॉर्डिंग देखेंगे जांच रिपोर्ट में जो भी आएगा उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।