Unnao: (On the birth of second daughter, the in-laws became furious filed a report) दहेज की मांग पूरी न होने से ससुराल वाले पहले ही नाराज थे। और दूसरी बेटी के पैदा होने के बाद उनका ग़ुस्सा और बढ़ गया। बहु को शुक्रवार को बेरहमी से पीटा और घर से निकाल दिया। पीड़िता का वीडियो वायरल होने से सनसनी फैल गई।
उन्नाव (Unnao) जिले में माखी थाना क्षेत्र के खड़हरा गांव में पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने पति, सास और ससुर पर दहेज उत्पीड़न की रिपोर्ट दर्ज की है। अजगैन कोतवाली के भौली गांव निवासी श्यामलाल ने माखी थाने में तहरीर देकर पुलिस को बताया कि 3 साल पहले बेटी सुषमा की शादी माखी थाना क्षेत्र के अहराडडिया गांव के मजरा खड़हरा निवासी सतनु के बेटे दीपू से हुई थी।
फिर शादी के बाद ससुराल वाले दहेज में बाइक, सोने की चेन और अंगूठी की मांग करने लगे। और मांग पूरी न होने पर आए दिन मारपीट करते थे। डेढ़ महीने पहले सुषमा ने बेटी को जन्म दिया। पहले से एक बेटी होने से परिवार वाले ताने मारते हुए मारपीट करने लगे। और फिर 24 फरवरी को दीपू ने बेटी सुषमा के हाथ-पैर बांधकर पीटा।
इस वजह से वो गंभीर रूप से घायल हो गई। पिता की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की और घायल जिला अस्पताल में भर्ती कराया। माखी थानाध्यक्ष रामआसरे चौधरी ने बताया कि पिता की तहरीर पर पति, सास-ससुर पर दहेज उत्पीड़न और मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।