Unnav
इंडिया न्यूज़, उन्नाव (Uttar pradesh)। उन्नाव जिले में दही चौकी औद्योगिक क्षेत्र स्थित रुस्तम फूड्स में आयकर विभाग की कार्रवाई लगातार दो दिनों से चल रही है। दूसरे दिन भी आयकर विभाग की टीम जांच में जुटी रही। सूत्रों के मुताबिक टीम ने अभी तक दस कंप्यूटरों के डेटा खंगाले हैं।
फैक्टरी के मैनेजर से भी पूछताछ की जा रही है। मैनेजर से फैक्टरी के निर्यात और बैंक खातों से संबंधित कई राउंड की पूछताछ में कुछ बैंक खातों में गड़बड़ी सामने आई है। बता दें कि आयकर विभाग की टीम लखनऊ से आई है। आयकर विभाग की टीम बुधवार सुबह दस बजे रुस्तम फूड्स स्लाटर हाउस जांच के लिए पहुंच गई थी। बता दें कि 48 घंटे बाद भी बीस सदस्यीय आयकर विभाग की टीम की कार्रवाई अब भी जारी है। सूत्रों के मुताबिक जांच पूरी होने में अभी दो दिन का वक्त और लग सकता है।
यह भी पढ़ें: Maharajganj: जेल में करवटें बदल रहे इरफान सोलंकी, मुलाकात को आई पत्नी और भाई से बोले दुआ करना